(www.arya-tv.com) उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक दर्दनाक सड़क हादसे में यूटूबर यश प्रजापति की मौत हो गई. जबकि उसका दोस्त ऋषि कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा ऋषिकेश के रामा पैलेस के निकट देर रात हुआ, जब यश प्रजापति निवासी कैनाल रोड, श्यामपुर, अपने दोस्त ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर जा रहा था. इसी दौरान उनकी बाइक एक तेज रफ्तार कार से टकरा गई, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए.
घटना में यश प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि गंभीर रूप से घायल ऋषि कुशवाहा को स्थानीय लोगों ने तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया.अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद,ऋषि की हालत गंभीर होने पर उसे एम्स, ऋषिकेश रेफर कर दिया गया, जहां फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई थी. लेकिन कुछ देर बाद मौत हो गई. ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने यश प्रजापति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
दुर्घटना के कारणों की हो रही गहन जांच
मिली जानकारी के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और तेज गति के कारण बाइक पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ. पुलिस इस मामले में वाहन चालकों की लापरवाही और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है. मृतक यश प्रजापति एक यूटूबर था, जो अपनी बाइक राइडिंग के वीडियो यूट्यूब पर साझा करता था. उसके वीडियो को काफी लोग देखना पसंद करते थे, और अपनी राइडिंग स्किल्स से उसने काफी फॉलोअर्स भी बना लिए थे. यश की मौत की खबर से उसके प्रशंसकों और दोस्तों में शोक की लहर है.
सुरक्षा नियमों का पालन करे: पुलिस
पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना के समय बाइक की रफ्तार कितनी अधिक थी और क्या यश और ऋषि ने हेलमेट पहना हुआ था या नहीं. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के बावजूद, ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जो सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से बचें और सुरक्षा नियमों का पालन करें.
यश के शव का होगा पोस्टमार्टम
सोशल मीडिया पर यश के फॉलोअर्स भी इस दुर्घटना से दुखी हैं और उसके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.यश ने कम समय में अपनी अनोखी राइडिंग स्टाइल से लोकप्रियता हासिल की थी. लेकिन इस हादसे ने उसके जीवन को समय से पहले ही समाप्त कर दिया. ऋषिकेश पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के असल कारणों का पता लगाने के प्रयास कर रही है. पुलिस ने बताया कि यश के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.