जांजीबार के दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, आईएनएस त्रिशूल पर आयोजित डेक रिसेप्शन में हुए शामिल

Uncategorized

(www.arya-tv.com) भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर जांजीबार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां उन्होंने आईएनएस त्रिशूल पर आयोजित हुए डेक रिसेप्शन में शामिल हुए। आईएनएस त्रिशूल भारत का एक युद्धपोत है। जो इन दिनों जांजीबार के दौरे पर है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर जांजीबार बुधवार को पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति विनी के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच बातचीत में रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जांजीबार के राष्ट्रपति डॉ. हुसैन अली विनी से मिलकर खुशी हुई। वह भारत-जांजीबार की साझेदारी को मजबूत करने के प्रति समर्पित हैं। राष्ट्रपति विनी के साथ आईएनएस त्रिशूल पर एक डेक रिसेप्शन में शिरकत की। इस दौरान जांजीबार के सभापति, मंत्री और भारतीय मूल के लोग भी मौजूद रहे। जांजीबार में आईएनएस त्रिशूल की मौजूदगी भारत के सागर समर्पण का सबूत है।

जांजीबार में भारत के मशहूर प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मद्रास का कैम्पस भी खोला जाएगा। इसके लिए दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है। विदेश मंत्री ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। जांजीबार में भारत सरकार लाइन ऑफ क्रेडिट द्वारा वित्त पोषित जल आपूर्ति परियोजना का दौरा भी किया।