एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहन ने पेशाब काडं के पीड़िंत को अपने आवास बुलाकर किया सम्मान

National

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड के पीड़ित के पैर धोए हैं। उन्होंने पीड़ित को अपने भोपाल स्थित सरकारी आवास पर बुलाकर उनसे मुलाकत की।

इस दौरान शिवराज सिंह ने घटना के लिए पीड़ित से माफी मांगी। मुख्यमंत्री ने पैर धोए, उनकी आरती उतारी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कियापैर धोए, टीका किया और ओढ़ाया शॉल, शिवराज ने पेशाबकांड पीड़ित का सम्मान कर किया डैमेज कंट्रोल।

वहीं इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर आदिवासी युवक और उनके परिजनों से मिलने की इच्छा जताई थी। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि वो 6 जुलाई को सीएम हाउस में पीड़ित के परिवार से मिलेंगे।

शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा था जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, तब से मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा। कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा।