विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोप को फिर दिया करारा जवाब, कहा- एशिया में जो 10 साल से हो रहा है उस पर यूरोप ने नहीं दिया ध्यान

International National

(www.arya-tv.com) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को यूक्रेन पर भारत के रुख की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि पश्चिमी शक्तियां एशिया के सामने आने वाली चुनौतियों से बेखबर हैं, जिसमें अफगानिस्तान में पिछले साल की घटनाएं और क्षेत्र में नियम-आधारित व्यवस्था पर लगातार दबाव शामिल है।

जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन में संकट यूरोप के लिए चेताने वाला हो सकता है, ताकि वह यह भी देखे कि एशिया में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से यह दुनिया का ‘आसान हिस्सा’ नहीं है।

यूक्रेन की स्थिति पर नॉर्वे के विदेश मंत्री एनिकेन हुइटफेल्ड के एक खास सवाल पर, जयशंकर ने कहा कि भारत लड़ाई तुरंत खत्म करने और कूटनीति व बातचीत के रास्ते पर लौटने के लिए दबाव डाल रहा है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जहां तक यूक्रेन में संघर्ष का सवाल है, हमारा बहुत साफ रुख है, जिसे साफ तौर पर बताया गया है। एक नजरिया जो लड़ाई को तुरंत खत्म करने पर जोर देता है, जो कूटनीति और बातचीत के रास्ते पर लौटने को कहता है, जो राष्ट्रों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने की जरूरत पर जोर देता है।

उन्होंने कहा कि आपने यूक्रेन के बारे में बात की थी। मुझे याद है, एक साल से भी कम समय पहले, अफगानिस्तान में क्या हुआ था, जहां समूची नागरिक संस्थाओं को दुनिया ने अपने फायदे के लिए उसके हाल पर छोड़ दिया था।

उन्होंने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से कहूंगा, हम सभी अपने विश्वासों और हितों, अपने अनुभव का सही संतुलन खोजना चाहेंगे, और यही सब वास्तव में करने की कोशिश करते हैं। यह दुनिया के विभिन्न हिस्सों से अलग दिखता है। प्राथमिकताएं अलग हैं और यह काफी स्वाभाविक है।