बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान की मां की तबीयत बिगड़ी, एक्ट्रेस ने फैंस ने की दुआ करने के अपील

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान की मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। जरीन खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी अपने फैंस को देते हुए उनसे खास अपील की है। एक्ट्रेस ने फैंस से अपनी मां के लिए दुआ करने की भी अपील की।

एक्ट्रेस जरीन खान ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा कि मेरी मम्मी की तबीयत फिर अचानक बिगड़ गई है और कल रात उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वो फिलहाल आईसीयू में हैं। आप सभी से रिक्वेस्ट है कि मेरी मां के लिए दुआ करें।

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब जरीन खान की मम्मी को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। पिछले साल भी उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि उन्हें किस बीमारी के चलते अस्पताल में ले जाया गया इसकी जानकारी जरीन ने साझा नहीं की है।