चित्रकूट में कई बूथों पर ईवीएम खराब, सांसद और मंत्री ने बोली ये बात

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में चित्रकूट सदर और मानिकपुर विधान सभा सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है। दोनों सीटों पर बीस प्रत्याशी मैदान में हैं और बूथों पर शाम से पोलिंग पार्टियां आ गईं और सुबह ईवीएम व्यवस्थित करके मॉक पोल कराया। इसके बाद वोटिंग शुरू कराई गई है, सुबह बूथों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया है। जिले में 713313 मतदाता वोट करने के लिए घरों से बूथों के लिए निकल रहे हैं। जिले में 607 मतदान केंद्र के 862 बूथ बनाए गए हैं और 832 पोलिंग पार्टियों में 3324 कार्मिक लगाए गए हैं। सभी बूथों पर सुरक्षा के मद्​देनजर सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात हे। मतदाताओं में 385526 पुरुष, 327765 महिला और 22 अन्य जेंडर शामिल हैं।

चित्रकूट

आदर्श मतदान केंद्र चित्रकूट इंटर कालेज के बूथ संख्या 401 में ईवीएम खराब होने पर मतदाताओ ने गुस्सा जताया। मतदान कर्मियों ने कंट्रोल रूम में सूचना दी तब 27 मिनट बाद चालू ईवीएम चालू होने पर मतदान शुरू हो सका।

चित्रकूट

नगर के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन कम अपोजिट विद्यालय में बनाए गए आदर्श पोलिंग केंद्र में मतदान के लि