सबकी समस्या का समाधान होगा: महापौर संयुक्ता भाटिया

Lucknow
  • लोकमंगल दिवस में महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया जनता की शिकायतों का निस्तारण

(www.arya-tv.com)दिसम्बर माह के चौथे मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 7 और जोन 8 में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारियों को आदेश दिये।

महापौर ने निम्न पर तत्काल कार्यवाही करवाई

  • विकास नगर निवासी एफ एम हुसैन ने महापौर को बताया कि उनके मकान संख्या 7/616 में 3 दुकानें पूर्व में थी जिसपर कमर्शियल टैक्स आता था,पंरन्तु अब उन दुकानो को समाप्त कर दिया गया है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
  • इस्माइलगंज के मंगलमूर्ति पुरम निवासी रामेश्वर सहाय ने महापौर को बताया कि उनके मोहल्ले में सीवर कनेक्शन नही हुआ है जिसपर महापौर ने महाप्रबंधक जलकल को समस्या निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
  • एल्डिको निवासी इंदिरा मिश्रा ने महापौर को बताया कि उनके घर के सामने नाले की दीवार नाले में गिर गयी है जिससे नाला अवरुद्ध हो गया है, जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
  • रायबरेली रोड के प्रितविहार के स्थानीय निवासियों ने महापौर को बताया कि मोहल्ले में सीवर सफाई की शिकायत की जिसपर महापौर ने कार्यवाही के निर्देश दिए।
  • इस दौरान कुल 58 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 24 कर विभाग की 9 मार्गप्रकाश की 5, स्वास्थ्य और सफाई की 4, उद्यान की 02, जलकल की 06, पशुचिकित्सा की 02, तहसीलदार की 03, उद्यान की 02 एवं अन्य की 2 शिकायतें पंजीकृत की गयी।

इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पार्षद दल उपनेता कौशलेंद्र द्विवेदी, विमल तिवारी, रामनरेश रावत, राम नरेश रावत पूनम मिश्रा के साथ सम्बंधित जोनल अधिकारी के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।