- स्नैपडील पर हर तीसरा उपभोक्ता अब खरीद रहा है सुरक्षा और इम्युनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट
(www.arya-tv.com)नए असेन्शियल्स की रेंज अब भारत में ऑनलाईन उपभोक्ता की शाॅपिंग लिस्ट का अनिवार्य हिस्सा बन गई है। स्नैपडील पर हर तीसरा उपभोक्ता सुरक्षा और इम्युनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट खरीद रहा है। इनमें मास्क, सैनिटाइज़र, इम्युनिटी बढ़ाने वाले पारम्परिक प्रोडक्ट जैसे च्यवनप्राश, विटामिन, हर्बल हेल्थ सप्लीमेंट आदि शामिल हैं। नए असेन्शियल्स की श्रेणी में मास्क सबसे ज़्यादा खरीदा जाने वाला एकमात्र आइटम है, जो लखनऊ में ऑर्डर किए गए वाॅल्युम में तकरीबन 65 फीसदी योगदान देता है। जागरुकता बढ़ने, आसान उपलब्धता तथा कीमतों में गिरावट के चलते मास्क की बिक्री पिछले 30 दिनों में तीनगुना बढ़ गई है और बड़ी संख्या में उपभोक्ता मास्क खरीद रहे हैं। मांग में यह बढ़ोतरी नए उपभोक्ताओं तथा मौजूदा खरीददारों दोनों की ओर से है। पहली बार खरीदने वाले उपभोक्ताओं में 25 मास्क का पैक सबसे लोकप्रिय है। वे लोग जो घर में स्टाॅक रखना चाहते हैं, वे 50-100 मास्क तक का बल्क पैक खरीद रहे हैं, क्योंकि साफ है कि आने वाले दिनों में लम्बे समय तक मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य होगा।
उपभोक्ताओं में 3-प्लाई वाले मास्क की मांग अधिक है, जिसकी मिडल फिल्टर लेयर मेल्टब्लाॅन फैब्रिक की बनी हो। हाल ही के सप्ताहों में आपूर्ति बढ़ने के कारण मास्क की कीमत रु 16 प्रति मास्क से तकरीबन 25 फीसदी कम होकर रु 10-12 प्रति मास्क हो गई है। बहुत से विक्रेताओं ने सामान्य 3-प्लाई मास्क की कीमत को लगभग 25 फीसदी गिराकर रु 8 कर दिया है, जबकि 2-प्लाई मास्क की कीमत गिरकर रु 6-7 तक आ गई है। रु 100-150 प्रति मास्क की कीमत वाले रीयूज़ेबल मास्क की मांग भी तेज़ी से बढ़ रही है।सैनिटाइज़र एक और बड़ी कैटेगरी है, जो कुल वाॅल्युम का 20 फीसदी हिस्सा बनाती है। पिछले 30 दिनों में उपलब्धता और जागरुकता बढ़ने के कारण लखनऊ में हैण्ड सैनिटाइज़र की मांग में 180 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। 500 एमएल की बोतल तथा 50-60 एमएल के मल्टी पैक्स की मांग बहुत अधिक है। बड़े पैक खरीदने वाले उपभोक्ता लिक्विड सैनिटाइज़र को प्राथमिकता दे रहे हैं, जबकि छोटी बोतलों में जैल-आधारित सैनिटाइज़र की मांग अधिक है। सैनिटाइज़र की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं, पिछले 2 सप्ताहों में इसमें लगभग 5 फीसदी की गिरावट आई है।