सर मेरी शादी है, पास जरूर कर देना:बरेली में UP बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) यूपी बोर्ड की दसवीं और 12 कक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन प्रदेश के 257 सेंटरों पर चल रहा है। बरेली जिले में 4 सेंटर बनाए गए हैं। जिन केंद्रों पर कॉपी जांची जा रहीं हैं,वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां तक की परीक्षकों के मोबाइल ले जाने पर भी रोक है।

आई कार्ड से ही परीक्षकों को मूल्यांकन केंद्र पर प्रवेश दिया रहा है। सभी कमरों में सीसी टीवी कैमरे लगाए हैं, इसके अलावा पुलिस की सर्विलांस टीम भी तैनात की गई हैं। मजिस्ट्रेट खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

पूर्वांचल के जिलों की हैं यहां कॉपी
कॉपी जांचने में लगे शिक्षकों ने बताया कि यहां जो कॉपी जांची जा रहीं हैं वह कॉपी गोरखपुर, बनारस, झांसी और दूसरे जिलों की हैं। बरेली में 4 जग मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें, राजकीय इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, एसडी इंटर कॉलेज में कॉपी चेक हो रही हैं। 12 वीं की कॉपियों को जीजीआईसी और एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज में सेंटर बनाया गया है। 01 हजार से ज्यादा शिक्षक इन कॉपियों के जांचने में लगाए गए हैं।

12 वीं की छात्रा ने लिखा मेरी शादी है

कॉपियों को जांचने में लगाए गए परीक्षकों के लिए मोबाइल ले जाना भी सख्त मना है। सीसी टीवी कैमरे से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। एक सेंटर पर कॉपी जा रहे शिक्षक ने बताया कि गोरखपुर के कॉलेज की छात्रा जिसकी कक्षा 12 की छात्रा है। इस छात्रा ने कॉपी के सिर्फ 7 पेज ही लिखे हैं, सातवें पेज पर आखिर में लिखा की सर… मुझे प्लीज पास जरूर कर देना, मेरी शादी तय हो चुकी है।

यदि मैं फेल हो गई तो ससुराल वाले मुझे आगे नहीं पढ़ाएंगे। शादी होने से पहले ही मुझे 12 वी के पेपर छोड़ने के लिए कहा था। आखिर में लिखा की प्लीज सर.. शिक्षक ने कॉपी जांचते हुए जब अन्य शिक्षकों को यह बताया तो मूल्यांकन केंद्र पर कई शिक्षक हंसने लगे। कहा कि सब कुछ सीसी टीवी कैमरों में कैद हो रहा है। 10 वीं की कॉपियों का मूल्यांकन जीजीआईसी और सरस्वती इंटर कॉलेज में किया जा रहा है। चारों केंद्रों पर एक हजार शिक्षक मूल्यांकन कार्य में लगाए हैं।

मूल्यांकन के लिए महत्वपूर्ण पाॅइंट

  • सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है।
  • सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कॉपी जांची जा रहीं हैं।
  • कॉपी को कोई भी शिक्षक घर नहीं ले सकता।
  • मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य कोई भी उपकरण ले जाने की शिक्षकों को इजाजत नहीं हैं।
  • दिन की कॉपियों का सारा रिकार्ड कम्पयूटर पर फीड किया जा रहा है।
  • एक टीचर को एक दिन में 12 वीं की 45 और दसवीं की 50 कॉपी जांचने का टारगेट है।