मेरठ में बनते हैं हॉलीवुड-बॉलीवुड एक्शन मूवीज के कपड़े-हथियार: यहीं बना कटप्पा का ड्रेस

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) हॉलीवुड की किंग ऑफ नार्निया, किंग्स ऑफ गॉड, बैटल ऑफ नेशन जैसी मूवी आपने देखी ही होंगी। युद्ध के मैदान में सिपाहियों की वेशभूषा आपको उसी कालखंड में लेकर जाती हैं। मगर ये संभव होता है। यूपी के मेरठ में रहने वाले कलाकारों की बदौलत। क्योंकि हिस्टोरिकल फिल्मों की ये वेशभूषा और हथियार यही तैयार होते हैं।

मेरठ की पहचान स्पोर्ट्स सिटी के तौर पर है। मगर यहां ड्रामा ड्रेस भी तैयार होती हैं। जिनकी डिमांड हॉलीवुड, बॉलीवुड और दक्षिण भारत की फिल्मों में रहती है। इस बिजनेस को समझने के लिए मेरठ के एक्सपोर्टर रामकुमार वर्मा से बातचीत की।

एक्शन, हिस्टोरिकल कहानियों में होती जरूरत
मेरठ के लिसाड़ी गांव में रामकुमार वर्मा 2013 से आर्मर ड्रेसज को बनाकर निर्यात कर रहे हैं। आज 20 से अधिक देशों में उनकी फैक्ट्री से बने आर्मर ड्रेस सप्लाई होते हैं। रामकुमार कहते हैं कि एक्शन मूवीज, इतिहास, आजादी की लड़ाई पर बनने वाली फिल्म, नाटक, डॉक्यूमेंट्री, ड्रामा में इन ड्रेसों की जरूरत होती है।

डॉक्टर से बन गए उद्यमी
योद्धाओं की मेटल ड्रेस बनाने वाले रामकुमार वर्मा की कहानी अजीब है। राम ने हर युवा की तरह अपने माता, पिता के सपने को पूरा करने के लिए MBBS किया और डॉक्टर बन गए। अपना क्लिनिक भी खोला और प्रैक्टिस करने लगे। रामकुमार बताते हैं कि डॉक्टर पेशा में मन नहीं लगा।

सोचा कि अपना बिजनेस करुं। एक दोस्त के साथ मिलकर योद्धाओं के कपड़े बनाने का बिजनेस शुरू कर दिया। इसका जरा भी आइडिया नहीं था।राम बताते हैं कि बिजनेस में सारा पैसा लगा दिया, लोन भी ले लिया। पार्टनर धोखा देकर भाग गया। तब मजबूरी में मुझे सारा बिजनेस अकेले संभालना पड़ा। डॉक्टर की प्रैक्टिस छोड़ी और अपने डूबे पैसे को वापस लाने के लिए बिजनेस में जुट गया। दिनरात इतिहास को पढ़ा, इस बिजनेस को समझा और इसे खड़ा किया है।

200 लोगों को दे रहे रोजगार
रामकुमार अपनी फैक्ट्री में लोहा और मिश्रित धातुओं से योद्धाओं के कवच, मुखौटे, सुरक्षा वस्त्र और कपड़े, जूते बनाते हैं। महिलाओं, पुरुषों दोनों के अलग-अलग कपड़े तैयार करते हें। हर साइज, डिजायन के कपड़े बनाते हैं। इस कारोबार से 200 लोगों को रोजगार दे रहे हैं।

रामकुमार बताते हैं कि इन कपड़ों की सबसे ज्यादा मांग यूएस और यूके में हैं। वहां से सबसे ज्यादा ऑर्डर आते हैं। वहां स्कूलों, सोसाइटीज, ड्रामा क्लब से भी ऑर्डर मिलते हैं।

बाहुबली, पद्मावत के लिए भेजे परिधान
रामकुमार बताते हैं बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के डायरेक्टर भी उनसे अपनी मूवी के अनुसार ड्रेसेज तैयार कराते हैं। बाहुबली में कटप्पा की भारी भरकम ड्रेस उन्होंने ही तैयार की थी। पद्मावत फ़िल्म की ड्रेस से लेकर पानीपत फ़िल्म में कलाकारों द्वारा पहने जाने वाले परिधान बड़े स्तर पर मेरठ में तैयार किए गए थे।

वह बताते हैं कि हॉलीवुड की किंग ऑफ नार्निया, गॉडजिला, किंग्स ऑफ गॉड, बैटल ऑफ नेशन, समेत कई फिल्मों के लिए यहां मांग के आधार पर ड्रेस तैयार की गई हैं।