इजरायल के एक विमान की सऊदी अरब के जेद्दा में इमरजेंसी लैंडिंग

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) दो कट्टर दुश्‍मन रहे सऊदी अरब और इजरायल अब करीब आ रहे हैं। हाल ही में दोनों देशों के बीच एक ऐसी घटना हुई है जिसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने सऊदी अरब को थैंक्‍यू कहा है। सोमवार को एक विमान इजरायली नागरिकों को सेशेल्स से घर ले जा रहा था। इसे सऊदी अरब के जेद्दा में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ गई।

मंगलवार को इसने तेल अवीव के लिए वापस उड़ान भरी। नागरिकों से लदा एक विमान जब सुरक्षित तेल अवीव में उतरा तो इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने सऊदी अरब कर शुक्रिया अदा किया। इस घटना को इजरायल ने सद्भावना का प्रतीक बताया है। यह ऐसे समय में हुई है अमेरिका दोनों देशों के बीच औपचारिक संबंध स्थापित करने के लिए काम कर रहा है।

क्‍या कहा नेतन्‍याहू ने

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने सऊदी अरब के साथ एक समझौता एक प्रमुख लक्ष्य बनाया है। उन्‍होंने इस घटना को बेहतर संबंधों की संभावना को उजागर करने के लिए उजागर किया। एक वीडियो जारी कर उन्‍होंने कहा, ‘मैं उन इजरायली यात्रियों के प्रति सऊदी अधिकारियों के नरम रवैये की बहुत सराहना करता हूं, जिनकी उड़ान संकट में थी।’ नेतन्‍याहू ने आगे कहा, ‘मैं अच्छे पड़ोसीपन की बहुत सराहना करता हूं।’ यह वीडियो हिब्रू में अरबी सबटाइटल के साथ रिकॉर्ड किया गया था। एयर सेशेल्स की उड़ान जिसमें 128 यात्री सवार थे, को सोमवार को बिजली के खराब होने के कारण लैंडिंग करनी पड़ी।

इजरायल की फ्लाइट्स पर नो बैन

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों ने जेद्दा के एक हवाई अड्डे के होटल में रात बिताई और एयरलाइन द्वारा एक दूसरे विमान से वापस उड़ान भरी गई। FlightRadar24.com से ट्रैकिंग डेटा से पता चला है कि एयर सेशेल्स एयरबस A320, उड़ान HM22, सोमवार रात को लाल सागर के ऊपर से जेद्दा में डायवर्ट हो गया था। एयरलाइन की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। दूसरी एयर सेशेल्स ए320 मंगलवार को दुबई से जेद्दा के लिए उड़ान भरी, ताकि यात्रियों को ले जाया जा सके और उन्हें तेल अवीव ले जाया जा सके। जुलाई 2022 में, सऊदी अरब ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन की यात्रा के दौरान इजरायल की उड़ानों पर प्रतिबंध हटा दिया।

यात्री स्‍वागत से हैरान

यात्रियों ने बाद में इजरायल के बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकलना शुरू किया। एयरपोर्ट पर स्वागत करने वाले पत्रकारों, फोटोग्राफरों और गुब्बारे देखकर ये यात्री हैरान थे। इजरायली मीडिया के साथ साक्षात्कारों में, यात्रियों ने कहा कि उनका जेद्दा में अनुभव सुखद था। कुछ सउदी लोगों ने भी उन्हें हिब्रू में बधाई दी। उन्‍होंने कहा, ‘हमें सउदी लोगों से जो स्वागत मिला वह बहुत ही आश्चर्यजनक था।’ एक यात्री ने रेडियो 103FM को बताया, ‘उन्होंने हमसे कहा कि ‘आपका सबसे स्वागत है’ और वो मुस्कुरा रहे थे। सच में, हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे।’ सऊदी अरब की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी गई है।