(www.arya-tv.com) मशहूर गायक भजन कुमार के जीवन पर बन रही फिल्म को लेकर यशराज फिल्म्स ने बड़ा खुलासा किया है। जी हां, खबर है कि वाईआरएफ की आगामी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में विक्की कौशल सिंगर भजन कुमार का किरदार निभा रहे हैं। आज यानी 30 अगस्त को वाईआरएफ ने फिल्म का पहला गाना ‘कन्हैया ट्विटर पे आजा’ गाना जारी किया है। इस गाने में विक्की कौशल दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं।
फिल्म को लेकर विक्की कौशल ने खुलासा किया, मैं फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिलीट में स्टार सिंगर भजन कुमार की भूमिका निभा रहा हूं और मैंने इस फिल्म के जरिए कुछ मौज-मस्ती करने का फैसला किया है।
एक्टर ने आगे कहते हैं, एक अभिनेता के तौर पर मुझे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना पसंद है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे हासिल करने में सक्षम हूं। मुझे उम्मीद है कि लोगों को टीजीआईएफ में मेरा नया अवतार पसंद आएगा। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि भजन कुमार को दर्शक किस तरह पसंद करते हैं।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। वहीं, फिल्म का गाना ‘कन्हैया ट्विटर पे आजा’ में प्रीतम ने संगीत दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ 22 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी।