कन्नौज की घटना पर भड़के सपा नेता रामगोपाल यादव, कहा- ‘राम भक्त को अपना…’

# ## UP

(www.arya-tv.com)  सपा प्रमुख अखिलेश यादव बीते दिनों ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कन्नौज के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर दर्शन पूजन करने लिए गए थे. जिसके बाद इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें बीजेपी नेता मंदिर को गंगाजल से शुद्ध कर रहे थे. अब इस पर यूपी की सियासत गरमा गई है. सपा नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.

सपा नेता राम गोपाल यादव ने अखिलेश के मंदिर जाने और मंदिर की धुलाई पर कहा कि बीजेपी की मानसिकता खराब पिछड़े और दलित के साथ यही करते हैं. इसलिए यह तो मैं कह रहा हूं की मानसिकता कितनी दुष्ट है यह दलित को पिछड़ों को इस लायक नहीं समझने की मंदिर आए. 85 परसेंट आबादी जिन वर्गों की हो जो मंदिर नहीं जा सकते इसका कोई औचित्य भी नहीं है. क्या मतलब है योगी जी यह कहते हैं कि यह हिंदू विरोधी है राम विरोधी है, उनकी जितनी उम्र है उनसे ज्यादा मेरी उम्र है. वह राम भक्त को अपना ठेकेदार समझते हैं. जब हम बचपन में एक दूसरे से मिलते थे तो हम राम-राम कहते थे. यह सब लोग तो नमस्ते करते थे इन्होंने राम का नाम सिर्फ पॉलिटिक्स के लिए लिया.

यूपी में जीत का किया बड़ा दावा
राम गोपाल यादव ने यूपी में तीसरे चरण में हुए दस सीटों पर चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम दसों सीट जीत रहे हैं, एक आद सीट हार जाएं. वहीं बदायूं में समाजवादी पार्टी के बस्ते फेके गए हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. जब कोई पार्टी हारने लगती है तो बद हवास और विवेक हीन हो जाती है. मनचाहे तरीके से काम करना शुरू कर देती है, वहीं इनका एक्शन है. आपने एक बयान दिया था कि राम मंदिर यूजलेस है. इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था आप लोग आधा दिखाते हैं पूरा नहीं दिखाते संतों ने और महात्माओं ने वस्तु की दृष्टि से मंदिर सही नहीं है कोई धर्मगुरु शंकराचार्य आया क्या?