मुल्तान के सुल्तान ने लाया था पाकिस्तान में जलजला, रैना के साथ की थी विध्वंसक बैटिंग

Game

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग (मुल्तान के सुल्तान) ने कई शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन 2008 में कराची में खेले गए मुकाबले में लगाया शतक फैंस आज भी भूले नहीं होंगे। इस मैच में भारत ने जीत हासिल कर एशिया कप में कराची के मैदान पर चले आ रहे 20 साल के सूखे को खत्म किया था।

एक सपाट पिच पर कप्तान के तौर पर शोएब मलिक ने शतक (125) जड़ा और पाकिस्तान ने 299/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारत ने शुरुआत में ही गौतम गंभीर (9) का विकेट गंवा दिया। कप्तान एमएस धोनी ने अपना मास्टरस्ट्रोक खेला और आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रोहित शर्मा की जगह सुरेश रैना को तीसरे नंबर पर भेजा।

सहवाग-रैना ने काउंटर अटैक किया और बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 149 बॉल पर 198 रन की पार्टनरशिप करके जीत की नींव रखी। सहवाग ने 95 गेंद पर 12 चौके और 5 छक्के से 119 रन बनाए, जबकि रैना ने 69 बॉल पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 84 रन का पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद युवराज सिंह (48 रन, 47 गेंद) और एमएस धोनी (26* रन, 30 गेंद) ने टीम को मंजिल तक पहुंचा दिया।

नंबर्स गेम
198 रन की पार्टनरशिप की वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने। यह तब भारत की ओर से वनडे में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी
301 रन बनाए भारत ने टारगेट का पीछा करते हुए। यह पहली बार था जब एशिया कप क्रिकेट में 300 रन का लक्ष्य हासिल किया गया

ब्रीफ स्कोर
पाकिस्तान: 299/4 (शोएब मलिक 125, यूनुस खान 59, सलमान बट 35, आरपी सिंह 1/44)
भारत: 301/4 (वीरेंद्र सहवाग 119 , सुरेश रैना 84, युवराज सिंह 48, इफ्तिखार अंजुम 2/61)