बिजली पासी प्रथम में जनता ज्योतिपाल को जिता रही है : मनीष शुक्ला

National

(www.arya-tv.com)भाजपा की पार्षद प्रत्याशी ज्योति पाल के पक्ष में बोलते हुए भाजपा नगर के युवा मोर्चे के महामंत्री मनीष शुक्ला ने कहा कि वार्ड की जनता खुद ही ज्योति पाल को अपना पार्षद चुनना चाहती है। क्षेत्र की जनता विकास चाहती है और भाजपा ने विकास किया हैं। उन्होंने कहा कि जहां जहां वोट मांगने के लिए जा रहे हैं जनता का आशिर्वाद लगातार मिल रहा है। जनता मन ज्योतिपाल के पक्ष में वोट करने का मन बना लिया है। मनीष ने कहा कि आज प्रदेश में भयमुक्त सरकार है विकास लगातार हो रहा है। सरोजनीनगर के विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह ने जब से आये हैं लगातार करोड़ों रूपये के विकास कार्य करा चुके हैं।

मनीष ने कहा कि यूपी में किसानो,गरीबों के लिए सरकार लगातार काम रही है। सरकार ने मुफ्त राशन देकर यह साबित कर दिया है कि कोई भी भूखा नहीं रहेगा। देश और प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है और भाजपा राज में होता रहेगा। उन्होंने बिजली पासी प्रथम की जनता से ज्योतिपाल को भारी मतों से जिताने की अपील की है।

  • ज्योतिपाल को हर वर्ग का समर्थन

मनीष ने बताया कि क्षेत्र में सभी वर्गों का समर्थन ज्योति पाल को मिल रहा है। युवा भाई बहन सब यही चाहते हैं कि ज्योति पाल ही इस बार यहां की पार्षद बनें। क्षेत्र की महिलाओं ने एकतरफा ज्योति पाल के पक्ष वोट देने की बात कही है। जिससे महिला की शक्ति का सबको पता चल सके। इसके साथ थी अन्य लोगों ने ज्योति पाल के समर्थन की बात कही है।

  • बिजली पासी प्रथम में भारी मतो से ​कमल खिलेगा : मनीष

मनीष ने कहा कि पूरे सरोजनीनगर के ज्योतिपाल को सबसे ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद है। ज्योतिपाल के पक्ष में जनता ने अपना मत तय कर लिया है लोग खुलकर ज्योति पाल का समर्थन कर रहे हैं।

  • विधायक के विकास का फायदा मिलेगा

मनीष ने कहा कि हमारे विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र में विकास को गति दी है जिसका फायदा पार्षद प्रत्याशियों ​को मिल रहा है। इसके साथ ही विधायक ने पूरे चुनाव में सभी प्रत्याशियों का मन से समर्थन किया है और लगातर रोड शो निकाल रहे हैं।

  • इन क्षेत्रों से भारी समर्थन भाजपा की ज्योति पाल को

नगर मंत्री मनीष शुक्ला, कल्लू राजपूत, मनीष साहू, प्रेमशंकर, हसरत अली, नंदलाल, शुभम पाल, नागेंद्र सिंह, अभिषेक, हनुमान पाल आदि ने ज्योतिपाल को भारी मतों से जिताने की अपील की है। औरंगाबाद खालसा, मुंशी खेड़ा, चिल्लावां, छुआरा खेड़ा,न्यू गरौड़ा, रॉयल सिटी, सीमा सिटी, सेक्टर ओ मानसरोवर से आम जनता ने ज्योतिपाल के पक्ष में समर्थन दिया है।