कर्नाटक विधानसभा चुनाव: भाजपा के वादों पर कांग्रेस नेता का तंज, पंजे पर वोट देकर भगवा पार्टी को सत्ता से बाहर कर देगी जनता

National

(www.arya-tv.com) कर्नाटक में इन दिनों चुनावी समर पूरे जोरों पर है। राज्य में सरकार बनाने का दावा करते हुए विभिन्न पार्टियों के नेताओं के बीच बयानबाजी भी खूब हो रही है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में होने वाले चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है। अब भाजपा के संकल्प पत्र को कांग्रेस ने ‘झूठलूट भाजपा मेनीफेस्टो’ करार दिया है। कांग्रेस ने भाजपा के संकल्प पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता हाथ के पंजे पर वोट देकर भगवा पार्टी को सत्ता से बाहर कर देंगे।

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट कर कहा, ‘मोदी सरकार ने पिछले नौ सालों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत तीन गुना कर दी है। यूपी में पिछले चुनाव में बीजेपी ने एक साल में दो मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था। आज कर्नाटक में झूठलूट बीजेपी मेनीफेस्टो में एक साल में तीन मुफ्त सिलिंडर देने का वादा किया है। जनता महंगाई, बीजेपी के झूठ और उनके फर्जी जुमलों से तंग आ चुकी है।’ उन्होंने आगे कहा कि यह कांग्रेस की गारंटी है कि लोग उनकी पार्टी को वोट देकर भाजपा को बाहर कर देंगे।

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि कर्नाटक चुनाव में जीत कांग्रेस के लिए ‘सुपर बूस्टर डोज’ बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने पार्टी को संगठनात्मक रूप से पुनर्जीवित किया है। कांग्रेस महासचिव (प्रभारी संचार) ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में अभी समय है, लेकिन कर्नाटक के नतीजे इस साल के आखिर में होने वाले  राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के विधानसभा चुनावों को निश्चित रूप से प्रभावित करेंगे।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में लगे जयराम रमेश ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत उसके लिए सुपर बूस्टर डोज साबित होगी। इससे तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में होने वाले चुनावों में कांग्रेस मजबूत होगी।

इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पाला बदलने को लेकर भी उनपर निशाना साधा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में अगर हम छत्तीसगढ़, राजस्थान को अपने पास बनाए रखते हैं और मध्य प्रदेश में भी वापस आते हैं तो इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके सहयोगियों द्वारा कांग्रेस को धोखा दिए जाने से पहले हमारे पास जनादेश था।

मध्य प्रदेश में भाजपा ने सरकार कांग्रेस से चुराई थी। वहीं, तेलंगाना को लेकर जयराम रमेश ने कहा कि वहां लड़ाई कांग्रेस और बीआरएस के बीच है। भाजपा सिर्फ प्रचार कर रही है। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन 2023 में जिन राज्यों में चुनाव होना है, वहां के लिए कर्नाटक में कांग्रेस की जीत सुपर बूस्टर डोज साबित होगी।