ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सेंसरशिप की जरूरत: सलमान खान

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) आज बड़े से बड़ा स्टार ओटीटी पर आ रहा है। इसमें कईं बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल है। ओटीटी पर जहां नए कलाकारों को मौका मिला है, वहीं बड़े सितारे भी दिल खोलकर अपनी फिल्में ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं। दर्शक भी इनका डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तहे दिल से स्वागत कर रही है। लेकिन बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगता है कि ओटीटी पर सेंसर की जरूरत है।

सलमान खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने ओटीटी को लेकर खुलकर बात की। सलमान ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सेंसरशिप की जरूरत है। सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चाओं में हैं। सलमान खान को लगता है कि ओटीटी पर सेंसर होना चाहिए।

सलमान खान कि आपको ओटीटी कंटेंट से भी बहुत प्रॉब्लम है, तो इस पर सलमान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे तो बहुत ही प्रॉब्लम है। मेरा मानना है कि ओटीटी के ऊपर भी सेंसर होना चाहिए।

सलमान ने आगे कहा कि हमारी फिल्मों में अगर दो पंच भी एक्स्ट्रा हो जाते हैं, वो भी एक्शन में, तो उसे ए सर्टिफिकेट दे दिया जाता है। यहां पर पर तो अलग ही तरह का एक्शन चल रहा है, लेकिन यहां पर न तो कोई ए, ना बी, और ना सी किसी तरह का कोई सर्टिफिकेट नहीं है।

बता दें कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म राधे भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा यह भी चर्चा है कि उनकी फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ को भी जल्द ही ओटीटी पर भी रिलीज किया जा सकता है।