अमेरिका में चुनाव पर्यवेक्षक की कोरोना से मौत

International

(www.arya-tv.com)वाशिंगटन। अमेरिका में एक चुनाव पर्यवेक्षक की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से मौत हो गई है। इससे जिस मतदान केन्द्र में उन्होंने मतदान किया था उनकी चिंता बढ़ गयी हैं। पर्यवेक्षक ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चुनाव के दिन मतदान केन्द्र में अपनी सेवा दी थी।

स्थानीय टीवी ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि पर्यवेक्षक सेंट लुइस शहर के उत्तर-पश्चिम में सेंट चार्ल्स में ब्लैंचेट पार्क मेमोरियल हॉल में अपनी ड्यूटी पर तैनात था, जहां चुनाव के दिन 2000 लोगों ने मतदान किया था। पर्यवेक्षक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 14 दिन के क्वारंटीन सलाह दी गयी थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और अपनी ड्यटी करता रहा।

रिपोर्ट के हवाले से प्रवक्ता मैरी एंगर ने कहा अधिकारियों ने सेंट चार्लस काउंटी को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है कि पर्यवेक्षक की मृत्यु हो गयी है उस समय पीडि़त की मौत का कारण नहीं बताया गया।