लॉकडाउन का विरोध कर रहे 104 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

International

(www.arya-tv.com) । मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने लंदन में लॉकडाउन के खिलाफ रैली निकाल रहे 104 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों पर कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े प्रतिबंधों के उल्लंघन करने का आरोप है।

ब्रिटेन में लागू किए गए सख्त प्रतिबंधों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सैकड़ों लोग गुरुवार को मध्य लंदन में एकत्र हुए थे। कमांडर जेन कॉनर्स ने प्रदर्शनकारियों द्वारा कोरोनोवायरस प्रतिबंध के उल्लंघन की निंदा की है।

पुलिस ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा, जैसे ही मध्य लंदन में लोगों की भीड़ इक्ठ्ठा होने लगी, अधिकारियों ने लोगों को घर जाने की अपील की। अधिकारियों के निर्देशों को नहीं मानने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई की गई।

कॉनर्स ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लंदन को सुरक्षित रखना था। कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करना उचित नहीं है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के अबतक 11 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं वहीं 48,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
००