चुनाव आयोग की बैठक हुई खत्म, पाबंदियों को लेकर निर्देश जल्द हो सकते हैं जारी

# ## National

(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने आज 5 राज्यों में संक्रमण की स्थिति और चुनावी रैलियों पर लगी पाबंदियों पर समीक्षा बैठक की। इसमें नियमों को आगे बढ़ाने पर बातचीत हुई।

आज तीन अलग-अलग बैठकें अलग-अलग समय पर हुईं। आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक पहली वर्चुअल मीटिंग केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई। इसमें कोविड संक्रमण की स्थिति, पीक और टीकाकरण अभियान को लेकर अब तक उठाए गए कदम और भविष्य में किए जाने वाले उपायों पर चर्चा हुई।

दोपहर 12 बजे आयोग ने पांचों राज्यों के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और मुख्य सचिव सहित स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ हुई। इसमें राज्यवार स्थिति की समीक्षा की गई। किसी भी समय आयोग पाबंदियों की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक बातचीत के दौरान किसी ने भी कोविड की मौजूदा परिस्थिति में किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी मसलन चुनावी रैली, जुलूस, जलसे, रोड शो, मोटरसाइकिल या साइकिल जुलूस पर लगी पाबंदी में किसी भी तरह से छूट देने का समर्थन नहीं किया है।