बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने ट्रैफिक को लेकर चिंता व्यक्त की, पुलिस आधिकारी सुधारें व्यवस्था

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) जिले के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने यहां शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रमुख सचिव ने मेरठ के ट्रैफिक को लेकर चिंता व्यक्त की। ट्रैफिक व्‍यवस्‍था को बेहतर करने के लिए जयपुर के ट्रैफिक सिस्‍टम को देखने के निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि जयपुर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर काफी कार्य हुआ है। कहां कि शहर में लगने वाले जाम से हर कोई प्रभावित होता है, इसलिए शहर को जाम मुक्त करने के लिए इस पर गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने एसपी देहात अविनाश पांडेय को निर्देश दिए कि वह जयपुर जाकर एक बार वहां आईटीएमएस को देखें। वहां पर इसे बेहतर ढंग से लागू किया गया है। उसके बाद मेरठ में ट्रैफिक सिस्‍टम को बेहतर करने के लिए कार्य करें।

उन्होंने गन्ना भुगतान न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि मवाना व किनौनी मिल के भुगतान न करने पर क्षेत्र में मुनादी करायी जाए। बैठक के बाद अधिवक्ता मोटर दुर्घटना न्यायालय के मामले को लेकर पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता के नेतृत्व में उनसे मिले। साथ ही अपनी मांग को लेकर ज्ञापन दिया। उन्होंने न्यायालय कक्ष पहुंचकर निरीक्षण किया और उनकी समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने बैठक में एसडीएम मवाना ऋषि राज की तारीफ की कहा कि उन्होंने अपने प्रयास से 108 हेक्टेयर भूमि से अवैध कब्जा हटवाया है। बचत भवन सभागार में बैठक लेने व मोटर दुर्घटना न्यायालय कक्ष का निरीक्षण करने के बाद वह मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के लिए निकल गए। इस दौरान सीडीओ ईशा दुहन, सीएमओ डॉक्टर राजकुमार, गिरजेश चौधरी भी साथ रहीं।