डॉ. राजेश्वर सिंह के संकल्पों से युवाओं को मिला खेल का अद्भुत प्लेटफॉर्म : विधायक सरोजनीनगर

Game Lucknow
  • युवाओं पर फिर चढ़ा ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ का खुमार, फुटबॉल चैंपियनशिप में हुए रोमांचक मुकाबले
  • फुटबॉल चैंपियनशिप : आइकॉनिक, डिस्ट्रॉयर और जय जगत पार्क फुटबॉल क्लब ने प्रतिद्वंदी टीमों को किया चित्त
  • डॉ. राजेश्वर सिंह के संकल्पों से युवाओं को मिला खेल का अद्भुत प्लेटफॉर्म, ​फुटबॉल चैंपियनशिप में युवा कर रहे अपने खेल का उत्तम प्रदर्शन

लखनऊ। सरोजनीनगर की खेल प्रतिभाओं को निखारने, खिलाड़ियों को खेले के बेहतर प्लेटफॉर्म और सुविधा-संसाधन उपलब्ध कराने के संकल्पित डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ आज युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट और ​क्रिकेट चैंपियनशिप के उपरांत शुरू हुए ​फुटबॉल चैंपियनशिप को लेकर युवाओं में जोश है।

फुटबॉल चैंपियनशिप के अंतर्गत जय जगत पार्क निकट सीएमएस में शनिवार को सरोजनीनगर इंटर क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट के तीन मुकाबले हुए। पहला मुकाबला वृंदावन फुटबॉल क्लब और आइकॉनिक फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। पहले हॉफ में वृंदावन ने एक गोल किया जबकि दूसरे हॉफ में आइकॉनिक फुटबॉल क्लब के ऋषि और शिवेंद्र ने एक-एक गोल कर मुकाबले को 2-1 से अपने नाम किया।

दूसरा मुकाबला डिस्ट्रॉयर फुटबॉल क्लब और मकदूमपुर कैथी 2 के बीच खेला जाना तय था परंतु पूरी तैयारी के साथ नहीं पहुंचने पर मकदूमपुर कैथी-2 मैच नहीं खेल सकी और डिस्ट्रॉयर फुटबॉल क्लब को वॉकओवर दे दिया गया।

तीसरा मैच में जय जगत पार्क फुटबॉल क्लब और ब्रादास फुटबॉल क्लब के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। ब्रादास फुटबॉल क्लब ने एक गोल किया जबकि जय जगत पार्क फुटबॉल क्लब के अजय और तन्मय ने दो-दो गोल कर मुकाबले को 4-1 से अपने नाम किया।

मुकाबलों के दौरान पार्षद सौरभ सिंह मोनू भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं धनराशि देकर सम्मानित भी किया। इसके अलावा सभी टीमें के प्रत्येक खिलाड़ी को प्रशस्ति पत्र व टी-शर्ट प्रदान की गई।

बता दें कि फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए 2 फॉर्मेट में इंटर स्कूल और इंटर क्लब मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है, इंटर स्कूल मुकाबलों में 20 टीमों और इंटर क्लब मुकाबलों में 42 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट का सरोजनीनगर के खिलाड़ियों को लंबे समय से इंतजार था इसमें विजयी टीम के लिए 50,000 रुपये एवं रनरअप टीम के लिए 25,000 रुपये का ईनाम रखा गया है।