बरेली (www.arya-tv.com) रोडवेज वर्कशॉप में पंप चोरी का मामला अभी शांत नहीं हो पाया था की वर्कशॉप में एक और लापरवाही का खामियाजा सड़क पर देखने को मिला। वर्कशॉप में मरम्मत के लिए खड़ी बस सोमवार सुबह वर्कशॉप से पुराना बस अड्डा सवारी भरने के लिए जा रही थी।
बस को मुरादाबाद के लिए भेजा जाना था। वर्कशॉप से निकली बस अभी कालीबाड़ी स्थित मंदिर के पास पहुंची ही थी कि तभी अचानक बस का अगला पहिया निकल गया। बस से पहिया के निकलता देख हड़कंप मच गया। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ के चलते कोई हादसा नहीं हुआ।
बरेली डिपो की यूपी25 एटी 4566 को मरम्मत के लिए वर्कशॉप पर खड़ा किया गया था। जहां शिफ्ट चेंज होने के दौरान बस में केवल पहिया व बेरिंग को हल्के से फंसा कर खड़ा कर दिया गया था। जबकि सुबह पहुंचे स्टाफ ने बस को बिना मरम्मत किए सही बसों की लाइन में खड़ा कर दिया। सोमवार को वर्कशॉप में पहुंचे चालक बीके सिंह को बस सही होने की बात कहते हुए बस हैंडओवर कर दी गई। जबकि बस की चेकिंग नहीं की गई।
टाइम ऑफिस को बस सही होने की जानकारी पर इस बस को मुरादाबाद जाने के लिए पुराना बस अड्डे बुलाया गया। वर्कशॉप से निकली बस अभी कालीबाड़ी स्थित मंदिर के पास पहुंची थी कि अचानक अगला ड्राइवर साइड का पहिया निकलकर बस के आगे चला गया।
ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बस पलटने से बच गई। हालांकि पहिया निकलने की घटना पर मौके पर भीड़ लग गई। मामले की जानकारी होने पर बरेली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चीनी प्रसाद ने वर्कशॉप के जूनियर फोरमैन रामेश्वर दयाल को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब तलब किया है।
आरएम ने जांच के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए
बरेली रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने मामले में सेवा प्रबंधक संजीव यादव को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सेवा प्रबंधक ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली डिपो चीनी प्रसाद से मामले में रिपोर्ट तलब की है। आरएम ने जारी निर्देश में ऐसे कार्यों की भविष्य में पुनरावृत्ति भी न होने देने के निर्देश दिए हैं।