प्रयागराज(www.arya-tv.com) शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक का विरोध कर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने सोमवार को हाईकोर्ट से मोटर साइकिल जुलूस निकाल कर अपनी ताकत का एहसास कराया।
जुलूस में हजारों की संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। इनका साथ जिला न्यायालय और केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण और अन्य अधिकरणों में वकालत कर रहे अधिवक्ताओं ने भी दिया। जूलूस में शहर के कई बड़े व्यापारी संगठनों, कर्मचारी संघों, छात्र संगठनों के लोग भी शामिल हुए। महिला अधिवक्ताओं ने भी बाइक रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
पहले से तय कार्यक्रम के तहत दिन में करीब 11 बजे अधिवक्ता हाईकोर्ट के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास सभा स्थल पर एकत्र हुए और वहां से करीब 12 बजे जुलूस के रूप में पुराने शहर की ओर निकालने। जुलूस लूकरगंज फ्लाईओवर से खुल्दाबाद होते हुए चौक स्थित नीम के पेड़ तक पहुंचा। इस दौरान खुल्दाबाद और नीम के पेड़ के पास रास्ते में व्यापारियों ने जुलूस का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
नीम के पेड़ के पास अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह और महासचिव प्रभाशंकर मिश्र का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। यहां कुछ देर रुक कर अधिवक्ताओं ने मंगलवार को आयोजित बंद का समर्थन करने की अपील की। जुलूस में हजारों की संख्या में अधिवक्ता शामिल थे जिसकी वजह से खुल्दाबाद से लेकर नीम का पेड़ चौक तक जाम लगा रहा और पूरे रास्ते में सिर्फ बाइक पर सवाल अधिवक्ता ही नजर आ रहे थे। कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी जुलूस में शामिल होकर युवा वकीलों का उत्साह बढ़ा रहे थे।
इसके अलावा व्यापारी नेता विजय आरोड़ा, सुशील खरबंदा, सुहेल अहमद, आशीष गुप्ता, लालमणि द्विवेदी, संतोष पनामा, सतीश केसरवानी, विजय गुप्ता, सुशांत केसरवानी, मनीष गुप्ता, लालू मित्तल, राजीव श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, राजेश केसरवानी, रॉयल सरदार, अनु केसरवानी, नीरज जायसवाल, बबलू सिंह, विशाल कनौजिया, बृजेश चौरसिया और मुस्तफा खान के अलावा कांग्रेस, सपा के छात्र संगठन, कर्मचारी संघ, रेलवे कर्मचारी संघ और कई अन्य ट्रेड यूनियन के लोग मोटर साइकिल जुलूस में शामिल हुए।