उदा देवी पासी शहीद दिवस के अवसर पर सिकंदरबाग चौराहा स्थित पुरातत्व परिसर में वीरांगना उदा देवी स्मारक संस्थान के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सहभागिता की। उदा देवी के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए सरोजनी नगर विधायक ने कहा उदा देवी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लखनऊ के सिकंदरबाग में अकेले ही 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी, भारतीयों में परतंत्रता से मुक्ति का विश्वास जगाया मातृशक्ति और दलित प्रेरणा की प्रतिमान बनीं।
विधायक ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा, उदा देवी पासी के साहस से भावी पीढ़ी प्रेरणा ले सके, उनके शौर्य का अनुसरण कर सके, इसके लिए कल्ली पूरब में भव्य द्वार का निर्माण कराया जाएगा। पासी समाज के गौरव का बखान करते हुए डॉ. सिंह ने आगे जोड़ाआशियाना स्थित बिजली पासी किले में विधायक निधि के 10 लाख से महाराजा बिजली पासी की स्मृतियों को संजोये एक कक्ष और डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है।
कार्यक्रम में महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल, भाजपा नेता रामेश चौहान, संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद रावत, भवन नाथ पासवान, प्रो. भगवानदीन पासी, बंथरा चेयरमैन प्रतिनिधि रणजीत रावत एवं ब्लॉक प्रमुख सरोजनीनगर सुनील रावत, सुरेश कुमार रावत, राम सिंह, डॉ. यदुनाथ सुमन, राम मिलन, डॉ. अलका सिंह, जितेंद्र कुमार जीतू, वीरेंद्र कुमार रावत, पार्षद लवकुश रावत व अन्य मौजूद रहे।