डॉ. राजेश्वर सिंह ने इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट के विजेताओं को किया सम्मानित

Lucknow

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को एकता नगर रायबरेली रोड स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल के वार्षिक इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल और पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अंडर -14 बॉयज और अंडर -14 गर्ल्स टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले एपीएस अकैडमी और रेडियंट पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्राओं के बीच खेले गए। अंडर -14 गर्ल्स टूर्नामेंट में एपीएस अकैडमी तथा अंडर -14 बॉयज टूर्नामेंट में रेडियंट पब्लिक स्कूल की टीम विजेता घोषित हुई।

इस अवसर पर छात्र – छात्रोँ का उत्साहवर्धन करते हुए डॉ सिंह ने कहा युवाओं के लिए आने वाले समय में कम्पटीशन बहुत ही टफ है इस लिए उन्हें फिजिकली फिट, मेंटली अलर्ट और डिजिटली एक्सीलेंट होने की आवश्यकता है। जीवन में खेलों के महत्व को रेख्नाकित करते हुए डॉ. सिंह ने आगे जोड़ा खेलों से धैर्य, निर्णय लेने क्षमता और टीम वर्क अजिसे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण गुण विकसित होते हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी स्थिरता प्रदान करते हैं। विधायक ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स का उल्लेख करते हुए कहा एआई भविष्य की दुनिया को पूरी तरह बदल देगी, ऐसी मशीनों को नियंत्रित करने के लिए युवा पीढ़ी के लिए डिजिटल स्किल्स सीखना अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर डिजिटल शिक्षा के प्रोत्साहन के संकल्प क्रम में रेडियंट पब्लिक स्कूल में सीएसआर फण्ड से 10 कंप्यूटर प्रदान कर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्कूल की संस्थापिका शीला सिंह, निदेशक हार्दिक प्रताप सिंह, प्रबंधक ऋचा सिंह, प्राचार्या इंद्राणी बाबू, कोच प्रेम कुमार भाजपा नेता रमा शंकर त्रिपाठी, पार्षद के.एन. सिंह, संजीव अवस्थी, मनोज रावत, रीना उपाध्याय व अन्य मौजूद रहे।