- सरोजनीनगर : संवाद, सम्मान और समाधान के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता ‘आपका विधायक- आपके द्वार जनसुनवाई शिविर
- 83वां ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर बरकताबाद, मजरा लालता खेड़ा में आयोजित, सुनीं गईं ग्रामवासियों की समस्याएं
- लालता खेड़ा में सरोजनीनगर विधायक ने स्थापित कराया 32वां गर्ल्स यूथ क्लब, युवा खिलाडियों को प्रदान की स्पोर्ट्स किट
लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा प्रारंभ की गई संवाद से समाधान तक की अनुपम पहल ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर एक महाभियान बन गई है। जनता के लिए उपलब्धता, संवाद और समस्याओं का निराकरण के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह की माता तारा सिंह की स्मृति में प्रत्येक रविवार को क्षेत्र के गांवों में नियमित तौर पर इस शिविर का अयोजन किया जाता है।
रविवार को ग्राम बरकताबाद, मजरा लालता खेड़ा में 83वां ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान जनसमस्याओं के निदान के लिए गांव में पहुंची विधायक की टीम ने ग्रामीणों से सहजतापूर्वक संवाद किया, और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, निराश्रित एवं वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण और दिव्यांग प्रमाणपत्र आदि से सम्बंधित 77 समस्याओं/ सुझावों से अवगत कराया। शिविर के दौरान प्राप्त समस्याओं के शीघ्र व प्रभावी निस्तारण का सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
मेधावियों के सम्मान एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे ‘गांव की शान-मेधावियों के सम्मान’ के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों दीपिका (76.4%) व सुरेश कुमार (51.8%) तथा हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों संध्या (79.67%) व नितिन राजपूत (66.5%) को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवाओं को खेल के अवसर दिलाने तथा खेल संसाधनों के प्रसार के लिए लालता खेड़ा में जनसुनवाई शिविर के दौरान 32वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर वॉलीबाल, फुटबॉल, कैरम आदि आउटडोर व इंडोर व खेलों की स्पोर्ट्स किट प्रदान की गयी।
इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेन्द्र, भाजपा सेक्टर संयोजक सजीवन लाल, महेंद्र कुमार(प्राचार्य), पूर्व प्रधान दिनेश सिंह, नीरज, विमला देवी, राम आसरे, मंजू सिंह, राम देवी, सीमा, दुलारे रैदास, चन्द्र कुमार सिंह एवं मुन्ना लाल कनौजिया को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही विधायक की माँ तारा सिंह जी की प्रेरणा से संचालित ‘तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ के माध्यम से उपस्थित जनों को ताजा व स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया गया। शिविर के दौरान सेक्टर प्रभारी चन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान राम आसरे पाल, राम वजू राजपूत, सुरेन्द्र गौतम, वल्ली कनौजिया, विमला रावत, सीमा रावत, राजा राम, सजीवन राम, मंजू सिंह, गुडिया, रेशमा व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।