गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने की प्राण प्रतिष्ठा:

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  सीएम योगी ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित श्रीकाली माता मंदिर में मां काली, गणेश एवं भैरव जी की प्राण प्रतिष्ठा की। भक्तिमय माहौल में हुए अनुष्ठान के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर परिसर में गोशाला के समीप नव्य और भव्य श्रीकाली माता मंदिर में मां काली, भगवान गणेश और कालभैरव जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए विगत सात दिन से धार्मिक अनुष्ठान चल रहे थे। गुरुवार को गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने वैदिक विधि विधान से तीनों देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूर्ण कराया।

13 पुरोहितों ने कराए अनुष्ठान
आनुष्ठानिक कार्यक्रम मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की मौजूदगी में मठ पुरोहित आचार्य रामानुज वैदिक रोहित मिश्र, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, अश्विनी त्रिपाठी, पुरुषोत्तम चौबे समेत 13 पुरोहितों ने पूर्ण कराए। गोराखपीठाधीश्वर ने मंदिर के बगल में स्थित अखंड धूना (हवन कुंड) को भी प्रतिष्ठित किया।

भंडारे का भी हुआ आयोजन
प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत, ब्राह्मण एवं साधु भोज और भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर काशी से आए महामंडलेश्वर सतुआ बाबा, मुख्य यजमान अमर तुलस्यान, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पायल तुलस्यान, अनूप सराफ, द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज, विनय गौतम, बृजेश मणि मिश्रा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।