इरफान सोलंकी परफर्जी आधार कार्ड से यात्रा और महिला का घर फूंकने के मामले में आज तय होंगे आरोप

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) सपा विधायक इरफान सोलंकी को आज MP/MLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। महाराजगंज जेल से कड़ी सुरक्षा में विधायक को कानपुर लाया जा रहा है। जहां आज जाजमऊ में महिला के प्लॉट पर आगजनी और फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने के मामले में विधायक और अन्य आरोपियों पर आरोप तय किए जाएंगे।

आरोप मुक्ति की अपील पर भी होगी सुनवाई
इससे पहले विधायक को 7 दिन पहले कोर्ट में पेश किया गया था, लेकिन कोर्ट के छुट्‌टी होने पर विधायक पर आरोप तय नहीं हो पाए थे। इरफान के वकील गौरव दीक्षित और प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड मामले में आरोप तय होंगे।

पिछली तारीख में प्रार्थना पत्र आने से आरोप तय नहीं हो सके। आज आरोप मुक्त के प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई होगी। कोर्ट ने इरफान, रिजवान और मो. शरीफ की ओर से दाखिल आरोप मुक्ति की अर्जी को खारिज कर चुकी है।

छावनी में तब्दील कानपुर कचहरी

इरफान की पेशी को देखते हुए कानपुर कचहरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बॉर्डर से लेकर कोर्ट के बीच में तीन टीमें QRT की और अलग-अलग 8 प्वाइंट्स पर PAC को तैनात किया गया। दरअसल, पिछली पेशी के दौरान इरफान के समर्थकों के चलते व्यवस्था बिगड़ गई थी। इसीलिए इस बार सुरक्षा को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखा गया। कचहरी के चारों तरफ भी PAC की तैनाती की गई। इसके अलावा कचहरी के आस-पास 6 इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई। इसमें दो इंस्पेक्टर और एक ACP विधायक के साथ मौजूद रहे।