BRD के डॉक्टर ने प्राइवेट अस्पताल में लगाया टीका,नवजात की मौत

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में नवजात बच्चे को टीका लगाते ही उसकी मौत हो गई। इंजेक्शन लगते ही उसका शरीर नीला पड़ गया। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते मासूम ने दम तोड़ दिया। घटना शहर के करीम नगर चरगांवा के ग्रीनलैंड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 5 मार्च की है। उधर, मासूम की मौत के परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया।

मैनेज करने की सलाह दे रही पुलिस
परिवार ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से लेकर डीएम, CMO और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से मिलकर की। लेकिन, अब तक पीड़ित परिवार का केस नहीं दर्ज किया गया। मासूम के पिता का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन तो दिया, लेकिन पुलिस कहती है डॉक्टर बड़ी मछली है। उनका भाई बीजेपी का बड़ा नेता है। आपस में मिलकर मैनेज कर लो। लड़ नहीं पाओगे।

डीएम ने दिया आश्वासन, CMO ने मांगी रिपोर्ट
इससे नाराज परिवार के लोग शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर विरोध करने पहुंच गए। काफी अधिक संख्या में परिवार के लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। वहीं, CMO ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। CMO डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नंदलाल कुशवाहा को जांच के निर्देश दिए हैं। एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

BRD के डॉक्टर चलाते हैं प्राइवेट अस्पताल
दरअसल, ग्रीनलैंड अस्पताल बीआरडी मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग के डॉक्टर सुधीर गुप्ता है। हालांकि, अस्पताल कर रजिस्ट्रेशन उन्होंने वह अपने भाई डॉ. डीके गुप्ता के नाम से करा रखा है। लेकिन, डॉ. सुधीर गुप्ता भी यहां प्राइवेट प्रेक्टिस करते हैं। बच्चे की डिलेवरी भी डॉ. सुधीर गुता ने ही कराया था। डॉ. सुधीर पर ही मासूम के पिता ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।