फंस गए तो लंबा नपेंगे! PM मोदी के आने पर अयोध्या में बंद रहेगा हाइवे, पूर्वांचल से लखनऊ के बीच डायवर्जन जानिए

# ## National

(www.arya-tv.com) देश के पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में अयोध्या को सजाने संवारने के साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां काम पर लग गईं हैं।

पीएम इस दौरान श्रीराम एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे साथ ही रोडशो और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन पर राम नगरी को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सुसज्जित किया रहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री का यह अयोध्या दौरा राम नगरी को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार देने वाला होगा। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था अभेद्य बनाई जा रही है। ट्रैफिक प्रबंधन के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की गई है।

एक भी अतिथि/आमजन को असुविधा ना हो। अतिथियों, श्रद्धालुओं के साथ सरकारी और पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार आदर्श हो ऐसा मैप तैयार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान 3 डीआईजी 17 पुलिस अधीक्षक और 40 अपर पुलिस अधीक्षक की तैनाती की जा रही है। साथ ही 82 क्षेत्राधिकारी 90 निरीक्षक की भी तैनाती की गईं है।

पीएम सुरक्षा में 4 कंपनी PAC की भी तैनाती की गईं है। 30 दिसंबर को PM मोदी का की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक ना हो, इसका पूरा इंतजाम किया गया है। पीएम सुरक्षा के लोग पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं और सुरक्षा की पूरी कमान उन्होंने संभाल रखी है।

29 की मध्य रात्रि से 15 घंटे के लिए हाइवे पर बंद रहेगा यातायात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर 29 दिसंबर की मध्य रात्रि एक बजे से 30 दिसंबर शाम चार बजे तक 15 घंटे के लिए हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। अंतर्जनपदीय डायवर्जन 30 दिसंबर को प्रातः सात बजे से शाम चार बजे तक लागू रहेगा।

थाना सरैनी लालगंज कस्वा से शिवगढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस पर गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाए‌गा। आगरा एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनारगंज से मोहनलालगंज, गोसाईगंज होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होते हुए गोरखपुर की ओर डायवर्ट होंगे।

सीतापुर शाहजहांपुर से आने वाले वाहन आइआइएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए आहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

बलरामपुर, बहराइच, गोंडा श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा, करनेलगंज से जरवल रोड, चौकाघाट, बदोसराय, सफदरगंज से डायवर्ट किए जाएंगे।

सुलतानपुर से आने वाले वाहनों को कूरेभार और रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट होंगे। लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहन बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, करनेलगंज होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे।

गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, जियनपुर आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किया जाएगा।गोरखपुर से सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टांडा, अकबरपुर होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से वाहनों का डायर्वजन किया जाएगा।

गोरखपुर से ही संतकबीरनगर, बांसी, मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोंडा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय, से सफदरगंज होते हुए लखनऊ की ओर वाहनों का डायर्वजन किया जाएगा।

कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरांवा, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांदसराय से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गोरखपुर की ओर डायवर्ट होंगे।
कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कानपुर, फतेहपुर,

हुसैनगंज थाने से पहले गंगाशो पुलआजमगढ़, अंबेडकरनगर से आने वाले वाहन अंबेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।