रहस्यमयी बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क:बांटी जा रहीं डेंगू की किट

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा के फतेहपुरसीकरी में दो बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। मरीजों की डेंगू और कोरोना की जांच कराई गई है। पिछले वर्ष आगरा और आसपास के जिलों में इन्हीं दिनों में रहस्यमय बुखार फैला था, जिससे 50 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी।

सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वर्ष फैले रहस्यमयी बुखार जैसा फिलहाल कुछ नहीं है। स्वास्थ्य विभाग पहले से ही सतर्क है। फतेहपुरसीकरी के गांव में स्वास्थ्य टीम निगरानी कर रही है। शासन स्तर पर जो भी मदद मिल रही है, वह उपलब्ध कराई जा रही है।

बीमार लोगों को एसएन अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है। जिन लोगों को बुखार, पेट, गर्दन तथा जोड़ों में दर्द है। उनकी कई तरह की जांच कराई गई है। यह वायरल बुखार नहीं है। इसकी वजह गांव का पानी भी हो सकता है। इसलिए पानी के नमूने लखनऊ जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

गांव में बीमार बच्चों के परिजन दहशत में
फतेहपुरसीकरी के गांव देवनरी में 4 दिन पहले दो बच्चों की पेट दर्द और फिर सांस लेने में तकलीफ होने पर मौत हो गई। चिकित्सकों की टीम ने गांवों में कैम्प लगाकर लोगों का चेकअप किया। करीब 60 लोगों ने पेट दर्द की शिकायत बताई। गांव में कई बच्चे बीमार है, सभी के परिजनों में दहशत है। एक दर्जन लोगों को गर्दन में दर्द और बुखार की शिकायत है।
रहस्यमयी बुखार के मरीजों पिछले वर्ष हॉस्पिटल हो गए थे फुल
पिछले वर्ष इन्हीं दिनों में आगरा, मथुरा, मैनपुरी, एटा और कासगंज जिलों में वायरल बुखार फैला था। रहस्यमयी वायरल से कई लोगों की मौत हो गई थी। फिरोजाबाद में सबसे ज्यादा मौत के मामले सामने आए थे। हास्पिटल मरीजों से फुल हो गए थे। इसलिए कुछ लोगों की बिना इलाज के ही मौत हो गई थी। आगरा में फतेहपुरसीकरी, बाह और पिनाहट क्षेत्र भी रहस्मयी बुखार ने कहर बरपाया था। 4 दिन पहले फतेहपुरसीकरी के गांव देवनारी बच्चों की मौत के बाद लोग डरे हुए हैं।