संसद में रक्षा मंत्री का बयान, हमारे जवानों ने चीनियों को खदेड़ा

# ## National

(www.arya-tv.com) चीनी सेना द्वारा तवांग में भारतीय जवानों से हिंसक झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हाथापाई में दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आईं हैं और हमारे जवानों ने चीनियों को खदेड़ा दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि हम सेना के शौर्य का अभिनंदन करते हैं।

उन्होंने कहा कहा कि भारतीय सेना के किसी भी सैनिक की न तो मृत्यु हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है। समय रहते ही हमने ​हस्तक्षेप किया। इसकी वजह से चीनी सैनिकों को वापस हाटना पड़ा। राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच फ्लैग मीटिंग भी हुई है और चीनी सेना को शांति बनाए रखने को कहा गया है।

बता दें कि अरुणाचल के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सेना के बीच 9 दिसंबर को हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में भारत के 6 जवान जख्मी हो गए थे।