मेट्रो निर्माण के समय ताजगंज में पानी की पाइप क्षतिग्रस्त:हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान फतेहाबाद रोड पर पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। हजारों लीटर पर पानी सड़कों बहकर बर्बाद हो गया। आसपास के सैकड़ों घरों तक पानी की सप्लाई बाधित हो गई। गुरुवार की शाम को ताजगंज में मुगल की पुलिया के पास मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा था। खुदाई के दौरान यहां जलापूर्ति की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पाइप से प्रेशर के साथ जमीन से करीब 20 फुट ऊंचाई तक पानी धार बहने लगी। कुछ ही देर में गड्‌ढ़ा भरने के बाद पानी सड़क पर बहने लगा। मेट्रो के कर्मचारियों ने को पानी को रोकने का प्रयास किया लेकिन पानी को प्रेशर अधिक होने से कोई सफलता नहीं मिली।

मौके पर जुट गई भीड़
सड़क पर पानी बहने से यातायात प्रभावित हो गया। वहीं पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से शाम के समय ताजगंज क्षेत्र के कई हिस्सों में लोगों को पानी नहीं मिला। लोगों बताया कि मेन लाइन क्षतिग्रस्त होने से नलों में पानी का प्रेशर कम हो गया। बड़े फव्वारे की तरह पाइप लाइन से निकलती पानी की धार को देखने के लिए कुछ देर के लिए यहां भीड़ भी जमा हो गई।