सीएसआईआर—सीमैप में आर्यकुल के डीफार्मा के छात्र—छात्राओं ने दौरा किया

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) आर्यकुल फार्मेसी कालेज द्वारा डीफार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र—छात्रओं को शैक्षणिक दौरा कराया गया। जिसमें बीके सिंह (एचओडी), डॉ.अंकिता श्रीवास्तव सहित कुल 31 छात्र उपस्थित थे। दौरे की शुरुआत मानव उद्यान के दौरे से हुई।

सीमैप के शोध विद्वान श्री अतुल ने सभी औषधीय पौधों और उनके उपयोग का संक्षिप्त विवरण दिया। वे हमें उस क्षेत्र में भी ले गए जहां उनकी खेती की जाती है और अंत में हम आसवन क्षेत्र में पहुंचे जहां पौधों को अलग किया जाता है।

छात्र रसायन विज्ञान विभाग में भी पहुंचे और मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एएस नेगी ने घटकों के शुद्धिकरण में शामिल तकनीकों और कैंसर पर विस्तार से जानकारी दी।

यह यात्रा सीमैप के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अजय के समापन भाषण के साथ समाप्त हुई और छात्रों ने सीमैप के कई उत्पाद खरीदे और अनुसंधान में महान ज्ञान और अंतर्दृष्टि भी प्राप्त की।

छात्र—छात्राओं को इस दौरा से विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों की जानकारी उपलब्ध हुई। इस दौरे पर प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने सभी को बधाई दी है।