बाजार में आए खास तरह के स्मार्ट गीजर, बोलने से होगा पानी गर्म, ग्राहकों की बने पहली पसंद

# ## Technology

(www.arya-tv.com) ठंड ने दस्तक दे दी है और मौसम करवट बदलने लगा है. इसका असर बाजार में देखने को मिल रहा है.जहां ठंड से बचने के लिए लोग गरम कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं, वहीं एक ओर वाटर गीजर खरीदने वालों की भी संख्या बढ़ रही है.इस मौसम में ज्यादातर लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं.अगर आप भी इन सर्दियों वाटर गीजर खरीदने का सोच रहे तो लखनऊ का यह बाजार आप के लिए विशेष हो सकता है जहां तरह-तरह के वाटर हीटर विभिन्न विक्रेताओं के पास मौजूद है.

लाटूश रोड,गौतम बुद्ध मार्ग अपने होलसेल और रिटेल में मिलने वाले इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के लिए प्रसिद्ध है.इस बाजार के एक दुकानदार शोभित गुप्ता ने बताया की बीते 15 दिनों में सर्दी बड़ी है और इसी के चलते बाजार में ग्राहकों की वृद्धि हुई है.वाटर गीजर, गैस हीटर, और इलेक्ट्रिक गीजर की सेल बढ़ गई है.यहाँ लोकल और ब्रांडेड कंपनियों के उत्पाद दोनों उपलब्ध होते है.वाटर हीटर की कीमत उसके साइज और क्षमता पर निर्भर करती है. इसकी शुरुआती कीमत ₹2500 से शुरू होती है और ₹16000 तक जा सकती है.

स्मार्ट गीजर लोग कर रहे पसंद
शोभित ने बताया कि आधुनिकता के दौर में लोग अब स्मार्ट वाटर गीजर को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिसमें रिमोट, वाई-फाई, एलेक्सा, और वॉइस कंट्रोलर शामिल होते हैं.यह गीजर नॉर्मल गीजर से थोड़ा महंगा होता है.उन्होंने बताया कि कुछ लोग सस्ते गीजर की तलाश में बिना कंपनी के गीजर खरीदते हैं, जो कि खतरा भरा हो सकता है क्योंकि उनमें शॉर्ट सर्किट,लीकेज और जल्दी खराब होने का खतरा रहता है.वहीं कंपनी के गीजर में वारंटी और होम सर्विस मिलती है,और इसके साथ ही यह बिजली की बचत भी करता है.

जैसे-जैसे मौसम ठंडा होगा बाजार में ग्राहकों की वृद्धि होगी
बाजार के और दुकानदारों का कहना है कि वर्तमान में बाजार ठीक चल रहा है और जैसे-जैसे मौसम ठंडा होगा, उम्मीद है कि बाजार में और भी वृद्धि होगी.उन्हें लगता है कि आने वाले समय में उनकी बिक्री बढ़ेगी और व्यापार अच्छा चलेगा.ठंडी के साथ-साथ उनका व्यवसाय भी फूलेगा और उन्हें अच्छा मुनाफा होगा