साइबर सुरक्षा कवच: आर्यकुल कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए साइबर सुरक्षा कार्यक्रम का कराया गया आयोजन

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में 7 जून ​को विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए साइबर सुरक्षा कवच कार्यक्रम कराया गया। जिसकी शुरुआत प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह, अतिथि साइबर थाना इंस्पेक्टर मो. मुस्लिम खां, साइबर थाना के एसआई चेतन भारद्वाज, एनबीटी के डिप्टी न्यूज एडिटर अमित कुमार जायसवाल, एनबीटी के प्रधान संवाददाता ज्ञानेश्वर चतुर्वेदी, एनबीटी के सीनियर रिपोर्टर अभिषेक पांडेय, एनबीटी के डिप्टी फोटोग्राफर संदीप रस्तोगी ने आर्यकुल कॉलेज की परम्परा के अनुसार दीप प्रज्वलित कर की।

इस दौरान कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि देश-दुनिया का कोई भी कोना आज साइबर अपराधियों की पहुंच से बचा नहीं हैं। ये अपराधी हर उस जगह हैं, जहां इंटरनेट नेटवर्क मौजूद है। इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय है इसके बारे में अधिक से अधिक जानना है।

साइबर थाना इंस्पेक्टर मो. मुस्लिम खां ने छात्र व छात्राओं से बताया कि साइबर अपराधी आप से ठगी करने के लिए निजी जानकारी तो मांगते हैं साथ ही वह एक वेबसाइट की फर्जी वेबसाइट बनाकर भी साइबर अपराध करते हैं। साथ ही एटीएम से पैसे निकालते समय इस बात का भी ध्यान रखें की आप पर कोई नजर रख रहा है या आपका पैन नंबर तो नहीं देख रहा है। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

वहीं, साइबर थाना के एसआई चेतन भारद्वाज ने बताया कि साइबर अपराध के कई प्रकार होते हैं जैसे कि स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, वायरस को डालना, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक़्त नजर रखना। यह सब साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने इससे बचने के उपाय भी बताए। एनबीटी के डिप्टी न्यूज एडिटर अमित कुमार जायसवाल ने कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ सवाल पूछे और विजेता छात्र व छात्राओं को एनबीटी साइबर सुरक्षा कवच की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अंत में आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह साइबर सुरक्षा कवच की टीम को कॉलेज के छात्र व छात्राओं को साइबर सुरक्षा को लेकर तमाम जानकारियों से अवगत कराने के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें सम्मानित भी किया।

इस  दौरान आर्यकुल कॉलेज के उप निदेशक डॉ.आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के.सिंह, पत्रकारिता विभाग की उप निदेशिका डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय के साथ अन्य शिक्षकगण, स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहें।