अनंतनाग जेल में CRPF जवान की मौत; ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया था

National

(www.arya-tv.com) दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग जेल में आज तड़के सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। सीआरपीएफ जवान आज सुबह जेल में बेहोश हो गया था। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन के खरात प्रकाश मधुकर के रूप में हुई है। प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया है।