सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कोई नहीं कर रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन

Agra Zone UP

आगरा(www.aray-tv.com) कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच कासगंज जिले में सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार तड़के ही गंगा स्नान शुरू हो गया। श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान ज्यादार श्रद्धालु बिना मास्क के दिखाई दिए। कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया।

सोमवती अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में गंगा घाटों पर पहुंचकर हर हर गंगे के जयकारे लगाते हुए गंगा स्नान करके पुण्य लाभ अर्जित किया। हरिपदी गंगा, लहरा गंगा घाट, कछला गंगा घाट एवं कादरगंज घाट पर सोमवार तड़के से ही गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। गंगा के घाट हर-हर गंगे के जयकारों से गुंजायान हो गए।

मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित प्रदेश के कई जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए तीर्थनगरी सोरों और लहरा-कछला गंगाघाट पर पहुंचते हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। भीड़भाड़ से बचें। खुद सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें। लेकिन इसका असर दिखाई नहीं दिया।

सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के दौरान कोरोना महामारी के खौफ पर आस्था हावी दिखाई दी। ज्यादातर श्रद्धालु बिना मास्क के गंगा घाटों पर पहुंचे। उचित दूरी का पालन भी नहीं किया। यहां तक कि कादरगंज गंगा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस के सिपाही भी बिना मास्क के नजर आए।

रविवार को मध्यप्रदेश से गंगा स्नान को आए 10 श्रद्धालुओं कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ये श्रद्धालु अपने दल के साथ बस से यहां आए थे। बस में करीब 60 लोग सवार थे। रास्ते में बस रुकवाकर इनकी जांच की गई। इनमें 10 लोग संक्रमित मिले। इसके बाद इन श्रद्धालुओं को वापस कर दिया गया।