भालुओं को देखकर भावुक हुए क्रिकेटर दीपक चाहर, कही से बात

Agra Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेदबाज दीपक चाहर ने गुरुवार को वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा संचालित आगरा बेयर रेस्क्यू फैसिलिटी सेंटर का दौरा किया। भारत में भालुओं, वन्यजीव संरक्षण और संरक्षण केंद्र में मौजूद बचाए गए ‘डांसिंग भालुओं’ की देखभाल के प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की। दीपक चाहर अपनी बहन मालती चाहर के साथ यहां आए।

दीपक चाहर ने पुनर्वास केंद्र में मौजूद भालुओं के बारे में जाना, जो कभी भारत में सदियों पुराने ‘डांसिंग बियर’ व्यापार का हिस्सा थे। बता दें कि यह संरक्षण केंद्र उत्तर प्रदेश वन विभाग के सहयोग से वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा आगरा में संचालित किया जाता है।

दीपक चाहर ने केंद्र के अंदर स्थित वाइल्डलाइफ अस्पताल का भी दौरा किया। जहां भालुओं के लिए रूट कैनाल जैसी विशेष उपचार प्रक्रियाओं को आधुनिक तरीके से किया जाता है। दीपक चाहर ने अस्पताल में मौजूद आधुनिक सुविधाएं जैसे कि पोर्टेबल एक्स-रे, लेजरथेरेपी और अल्ट्रासाउंड के बारे में भी जाना। वाइल्डलाइफ एसओएस ने पूरे भारत से 628 से अधिक ऐसे डांसिंग भालुओं को बचाया था।