4 विधानसभा सीटों पर जल्द होगा उपचुनाव का ऐलान, जाने क्या है निर्वाचन विभाग की तैयारियां

National

जयपुर।(www.arya-tv.com) राजस्थान की 4 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर जल्द ही तारीखों का ऐलान होगा। राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार एक-दो दिन में चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

राज्य की सहाडा, सुजानगढ़, वल्लभनगर और राजसमंद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैंं। इन विधानसभा क्षेत्रों से निर्वाचित हुए विधायकों के निधन के कारण उपचुनाव होंगे।

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान केंद्र पर भीड़ को सुनियोजित करने के लिए 45% मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चारों विधानसभा क्षेत्रों में अब 1074 की जगह 1529 मतदान केंद्र होंगे। कुल 9 लाख 96 हजार 518 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 39 हजार 155 दिव्यांग और 29 हजार 514 बुजुर्ग मतदाता हैं, जिन्हें आयोग ने विशेष राहत देते हुए डाक मत पत्र के उपयोग की अनुमति दी है।