90 दिनों के बाद न्यूनतम स्तर पर पहुंचा कोरोना,208 नए केस आए, 55 की हुई मौत

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। नए केस कम आने के साथ ही मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़ा है। बीते 24 घंटे में नए संक्रमितों के मामले में कोरोना 90 दिनों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। प्रदेश में 208 नये केस मिले हैं। इस बीच 55 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस 3666 ही बचे हैं। रिकवरी दर बढ़कर 98.5 फीसद हो गई है और अब संक्रमण की दर घटकर 0.01 फीसद पर आ गई है। अब सिर्फ दो जिलों में ही कोरोना के नये संक्रमित दहाई में मिले हैं‚ जबकि 60 जिलों में कोरोना के नये केस ही दर्ज किये गये हैं। एक दर्जन जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है।

इन जिलों में कोरोना में कोई नया संक्रमित नहीं मिला
उधर स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लख़नऊ में 14‚ प्रयागराज 13‚ मेरठ 6‚ मुजफ्फरनगर 5, वाराणसी 7‚ कानपुर नगर 7‚ बरेली 4‚ लखीमपुर–खीरी 7‚ गौतमबुद्धनगर 4, आगरा 8, गाज़ियाबाद 6‚ जौनपुर 5‚ उन्नाव 8‚ बुलंदशहर 5, हरदोई 6, शामली 5, सुल्तानपुर 4‚ बाराबंकी, आजमगढ़ 3-3‚ मुरादाबाद 5‚ प्रतापगढ़ 4, बदायुं 5‚ सहित कुछ जिलों में 3–3 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इसके साथ ही 12 जिलों में कोरोना का कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। इसके साथ ही लखनऊ व प्रयागराज में 15–15‚ कानपुर 6, शाहजहांपुर 3‚ सुलतानपुर‚ जालौन व मेरठ 2–2 के साथ 10 जिलों में कोरोना संक्रमण से एक–एक की मौत हो गयी। प्रदेश में 1678788 लोगों कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और अब 3666 ही संक्रमित एक्टिव केस बचे हैं।