एक कार्यकर्ता के सवाल के बाद झलका राहुल का दर्द

National

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दर्द एक बार फिर छलक आया। एक कार्यकर्ता के सवाल के बाद राहुल के मन की बात बाहर आ गई। राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे इस्तीफे के बाद भी पार्टी के किसी भी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने इस्तीफा नहीं दिया।

बैठक में यूथ कांग्रेस के एक नेता ने राहुल से कहा था कि चुनाव में हार सामूहिक हार है फिर अकेले आप इस्तीफा क्यों देंगे। इस पर राहुल ने जवाब दिया कि मुझे इसी बात का दुख है कि मेरे इस्तीफे के बाद किसी ने भी पद से इस्तीफा नहीं दिया।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की बात कही थी, हालांकि इसके बाद से पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने उनसे इस्तीफा न देने के लिए गुजारिश की थी। मौके पर तो राहुल ने कहा था कि वह अभी अध्यक्ष हैं लेकिन आगे चलकर वह इस्तीफा देंगे।

बुधवार को कांग्रेस यूथ के कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिलने उनके आवास गए थे। कार्यकर्र्ताओं का भी कहना था कि राहुल इस्तीफा न दें। इसी दौरान राहुल ने स्पष्ट कहा कि मैं पार्टी का अध्यक्ष नहीं रहूंगा, लेकिन आप लोग चिंता मत करें। मैं कहीं जाने वाला नहीं हूं।