‘हमारे अकाउंट से 65 करोड़ हुए ट्रांसफर…’ कांग्रेस नेता वेणुगोपाल का सनसनीखेज दावा

# ## National

(www.Arya Tv .Com) कांग्रेस पार्टी ने अपने बैंक अकाउंट को लेकर बड़ा दावा किया है. बैंकों की ओर से कांग्रेस पार्टी के खातों से राशि जब्त करने पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सनसनखेज दावा करते हुए कहा कि ‘इसके लिए बैंकों पर दबाव बनाया गया. बैंकों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार बैंकों को हमारी जमा राशि जब्त करने के लिए मजबूर किया गया. ‘वेणुगोपाल ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने हमारा अकाउंट हाईजैक कर लिया गया है. 65 करोड़ रुपये हमारे जमाखाते से ट्रांसफर किए गए हैं. ये कांग्रेस यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के खाते से लिए गए हैं. भारत के विपक्ष की आवाज को बंद करने की कोशिश की जा रही है.’

बता दें कि इससे पहेल कांग्रेस के अजय माकन ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिनों पहले वर्ष 2018-19 के आयकर रिटर्न को आधार बनाकर कांग्रेस के कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया और उससे 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग की गई. अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयकर विभाग पर खातों को फ्रीज करने और 210 करोड़ की रिकवरी मांगने का आरोप लगाया था.

इससे पहले पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने यह कहा था कि पार्टी की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के खातों पर भी रोक लगाई गई. उस समय कांग्रेस ने इस मामले पर कहा था कि यह कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज नहीं हुए हैं, बल्कि देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया है. अजय माकन ने सवाल किया, ‘लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने में जब सिर्फ दो हफ्ते रह गए हैं तो ऐसे समय में कांग्रेस के खाते फ्रीज करके सरकार क्या दिखाना चाहती है?’