(www.Arya Tv .Com) आगरा: कला, साहित्य ,संस्कृति व व्यंजन के समागम ताज महोत्सव 2024 की शुरुआत 18 फरवरी से हो गई है. 9 दिनों तक चलने वाले ताज महोत्सव में 50 से ज्यादा वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत बने प्रोडक्ट शामिल किए गए हैं. 450 से अधिक स्टॉल्स यहां लगे हैं. खाना खजाना ,कला साहित्य,संस्कृति और एडवेंचर से भरपूर ताज महोत्सव 2024 को पहली बार प्लास्टिक फ्री बनाने की जिम्मेदारी आगरा नगर निगम ने उठाई है. इस ताज महोत्सव को आगरा नगर निगम सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री करेगा. दुकानदारों व शिल्पियों से आग्रह किया जा रहा है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें. वही, खरीदार अपने साथ कपड़े का थैला लेकर आए हैं.
मीथेन के संपर्क में आते ही घुल जाती है ये पॉलिथीन
आगरा के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि इस बार 32वें ताज महोत्सव को हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ्री रखना चाहते हैं. इसके लिए दुकानदारों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें. इसके साथ ही दुकानदारों को बायोडिग्रेडेबल बैग उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो कि स्टार्च से बने हैं. मीथेन के संपर्क में आते ही यह प्लास्टिक की पॉलिथीन आसानी से घुल जाती है. और वातावरण को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता. इसके साथ ही हम प्लास्टिक पॉलीथिन को जब्त करने की भी कार्रवाई कर रहे हैं. दुकानदारों से अपील की है कि वह किसी भी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें. अगर उन्हें स्टार्च से बनी पॉलिथीन चाहिए तो नगर निगम की स्टॉल से खरीद सकते हैं.