मनोहर लाल खट्टर के ट्वीट पर कांग्रेस हमलावर, सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा-  जो होगा अच्छा होगा

National

(www.arya-tv.com) कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ट्वीट पर पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- जिन्होंने 10 साल शहरों, संस्थानों और योजनाओं के बदलें हैं सिर्फ़ नाम, वो पूछते हैं कि नाम बदलने से क्या होगा? आप सभी कर रहे हमारे नाम की चर्चा, अब लगता है कि जो होगा अच्छा होगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर लिखा था कि गुण, स्वभाव और शक्तियां सिर्फ नाम बदल लेने से नहीं बदल जाती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनाया गया ठग-बंधन ‘फ्यूज बल्बों की झालर’ से ज्यादा कुछ नहीं है। इससे रोशनी भी नहीं हो सकती और न ही ये सूरज का मुकाबला कर सकता। इस ट्वीट पर दीपेंद्र हुड्डा ने पलटवार किया है।

दरअसल, ये सारे विवाद विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम INDIA रखने से शुरू हुआ है। जिसको लेकर पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को घेरते हुए कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ और हताश है, इनके रवैये को देखकर लगता है कि इनकी लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है।

वहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि INDIA नाम रख लेने से ही नहीं हो जाता, ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी INDIA लगाया था और तो और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।

वहीं पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी, हम भारत हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।