कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, भाजपा ने आर्थिक शक्ति का अभूतपूर्व केंद्रीकरण किया

National

(www.arya-tv.com) कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा। विपक्षी पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा ने “आर्थिक शक्ति का अभूतपूर्व केंद्रीकरण” किया है। इसकी वजह से जहां कुछ बड़ी कंपनियां, विशेष रूप से चुनिंदा कंपनियां समृद्ध हो गई हैं, जबकि एमएसएमई पीड़ित हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव संचार जयराम रमेश ने भी ट्विटर पर एक चार्ट पोस्ट किया। यह चार्ट कुछ वित्तीय फर्मों से लिया गया है। यह कर के बाद लाभ (पीएटी) और पिछले कुछ वर्षों में देश में शीर्ष 20 पीएटी जनरेटरों की इक्विटी के लिए मुफ्त नकदी प्रवाह की प्रवृत्ति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ‘मित्र काल’ की वास्तविकता यह है कि एमएसएमई पीड़ित है, जबकि कुछ बड़ी कंपनियां समृद्ध हो गई हैं, जिसमें विशेष रूप से पीएम के कुछ चुनिंदा व्यावसायिक घराने शामिल हैं।

रमेश ने “भारत में शीर्ष 20 पीएटी जनरेटर की इक्विटी के लिए कर के बाद लाभ और मुफ्त नकदी प्रवाह” शीर्षक वाले चार्ट को साझा करते हुए ट्वीट किया, “मोदी सरकार ने आर्थिक शक्ति का एक अभूतपूर्व केंद्रीकरण किया है। भारत में शीर्ष 20 कंपनियां कुल लाभ का 80 प्रतिशत उत्पन्न करती हैं। एक दशक पहले यह 50 फीसदी से भी कम था।”

कांग्रेस मोदी सरकार पर देश में धन असमानता पैदा करने का आरोप लगाती रही है। विपक्षी दल ने यह भी आरोप लगाया है कि गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ़ रही है। यह मुद्दा राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कन्याकुमारी से कश्मीर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान उजागर किए गए बिंदुओं में से एक था।