भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों की पूरी सूची विधानसभा के वार्ड के अनुसार

Lucknow

(www.arya-tv.com)भारतीय जनता पार्टी द्वारा लखनऊ नगर निगम के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है

सरोजनीनगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों की सूची

 विद्यावती तृतीय से निवर्तमान पार्षद कमलेश सिंह की पत्नी निर्मला सिंह, विद्यावती द्वितीय से कौशलेन्द्र द्विवेदी जो कि निवर्तमान हैं और विद्यावती प्रथम से निवर्तमान विमल तिवारी की पत्नी को प्रतिमा तिवारी प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं ​हिन्द नगर से सौरभ सिंह मोनू को टिकट दिया गया है। जिनकी पत्नी निवर्तमान पार्षद नेहा सिंह हैं। वहीं बसपा से भाजपा में आये नेता गंगाराम अम्बेडकर के पुत्र हिमांशु अम्बेडकर को शारदा नगर वार्ड द्वितीय से प्रत्याशी बनाया गया है।

शारदा नगर प्रथम से द्रोपती रावत को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं बिजली पासी प्रथम से ज्योति पाल और ​द्वितीय से पिंकी रावत को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं सरोजनीनगर प्रथम से गीता देवी गुप्ता और द्वितीय ये राम नरेश रावत को टिकट दिया गया है।

खरिका प्रथम से विधायक कार्यायल के प्रतिनिधि के.एन.सिंह और द्वितीय से श्रीमति रजनी अवस्थी को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं इब्राहीमपुर प्रथम से ब्रज मोहन शर्मा और द्वितीय से दीप्ती खरवार को टिकट मिला है।

पश्चिम विधानसभा लखनऊ से भाजपा प्रत्याशियों की सूची

भवानी गंज वार्ड से रीता राय और शीतला देवी वार्ड से अनूप कमल सक्सेना को टिकट दिया गया है साथ ही साथ कल्याण सिंह वार्ड से डॉक्टर मोहन लाल और सआदतगंज वार्ड से शिव कुमार यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं न्यू हैदरगंज वार्ड प्रथम से श्रीमती रजनी गुप्ता और न्यू हैदरगंज वार्ड द्वितीय से धर्मेंद्र कुमार सिंह और न्यू हैदरगंज तृतीय से विनोद यादव को भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं आलम नगर वार्ड की बात करें तो रेखा सिंह को और राजाजीपुरम वार्ड से श्रीमती कौमुदी त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। लेबर कॉलोनी वार्ड की बात करें तो अजय दीक्षित को और अंबरगंज वार्ड की बात करें तो अनीता यादव को टिकट दिया गया है।

गढ़ीपीर खां वार्ड की बात करें तो प्रतिमा मिश्रा और कन्हैयालाल माधवपुर प्रथम से उदय चौरसिया और कन्हैयालाल माधवपुर द्वितीय से प्रमोद प्रजापति को भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है।

लालजी टंडन वार्ड की बात करें तो रोशनी रावत और बालागंज वार्ड से कमलेश कुमारी उर्फ देवी पटेल को भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है। कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड की बात करें तो श्रीमती गौरी सांवरिया और कश्मीरी मोहल्ला वार्ड की बात करें तो राजेश कुमार लोधी उर्फ बऊवा को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। आचार्य नरेंद्र देव वार्ड की बात करें तो मनीष रस्तोगी और कल्बेआबिद वार्ड की बात करें तो कौसर मेहंदी शमशी आजाद को प्रत्याशी बनाया गया है।

कैण्ट विधानसभा लखनऊ से भाजपा प्रत्याशियों की सूची

अंबेडकर नगर वार्ड से संतोष धानुक और गुरुनानक नगर वार्ड से पीयूष दीवान को भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है वहीं बाबू कुंज बिहारी वार्ड से श्रीमती सरिता मिश्रा और लाल कुआं वार्ड से सुशील तिवारी पम्मी को टिकट दिया गया है। वहीं केसरी खेड़ा वार्ड से संदीप यादव और गुरु गोविंद सिंह वार्ड से श्रीमती नूतन नायक को प्रत्याशी बनाया गया है। गीता पल्ली वार्ड की बात करें तो रिचा मिश्रा को और बाबू बनारसी दास वार्ड की बात करें तो आशीष कुमार हितैषी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। ​चित्रगुप्त नगर वार्ड से नरेंद्र पाल को और रामजीलाल नगर सरदार पटेल वार्ड से गिरीश कुमार मिश्रा और मोतीलाल नेहरू चंद्रगुप्त वार्ड से चरणजीत सिंह गांधी को भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है।

उत्तर विधानसभा लखनऊ से भाजपा प्रत्याशियों की सूची

त्रिवेणी नगर वार्ड से मुन्ना मिश्रा, महाकवि जयशंकर प्रसाद वार्ड से स्वदेश सिंह, मनकामेश्वर वार्ड से रंजीत सिंह, फैजुल्लागंज प्रथम से श्रीमती रश्मि सिंह, फैजुल्लागंज द्वितीय से श्रीमती प्रियंका बाजपेई, फैजुल्लागंज तृतीय से प्रदीप शुक्ला, फैजुल्लागंज चतुर्थ से रामू दास कनौजिया को प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं लाला लाजपत राय वार्ड से राघव राम तिवारी और डालीगंज निराला नगर वार्ड से अभिलाषा कटियार को प्रत्याशी बनाया गया है। हुसैनाबाद वार्ड की बात करें तो श्रीमती लुबना अली खान और अलीगंज शेखपुरा की बात करें तो पृथ्वी गुप्ता को भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है। अयोध्या दास प्रथम वार्ड की बात करें तो अरविंद मिश्रा और अयोध्या दास द्वितीय वार्ड की बात करें तो अवधेश त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है।

जानकीपुर प्रथम वार्ड से श्रीमति निशा तिवारी और जानकीपुर द्वितीय वार्ड से राजकुमारी मौर्या और जानकीपुरम तृतीय से दीपक लोधी को टिकट दिया गया है। वहीं दौलत गंज वार्ड से रानी कनौजिया और मल्लाही टोला प्रथम से चंद्र बहादुर सिंह और मलाही टोला द्वितीय से दुर्गेश पांडे को टिकट दिया गया है।

भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड की बात करें तो मान सिंह यादव और कदम रसूल वार्ड की बात करें तो आयुष कुमार वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया गया है। चौक बाजार काली जी वार्ड से अनुराग मिश्रा अन्नु को टिकट दिया गया है।

पूरब विधानसभा लखनऊ से भाजपा प्रत्याशियों की सूची

राजीव गांधी प्रथम वार्ड से संजय सिंह राठौर और राजीव गांधी द्वितीय से अरुण कुमार तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं गोमती नगर वार्ड से शैलेंद्र राय डब्बू और निशातगंज कॉल्विन वार्ड से प्रमोद सिंह राजन को प्रत्याशी बनाया गया है। पेपर मिल कॉलोनी वार्ड की बात करें तो राजेश सिंह गब्बर और विवेकानंद पुरी वार्ड से श्रीमती नूपुर शंखधर को टिकट दिया गया है।

महानगर वार्ड की बात करें तो हरिश्चंद्र लोधी और इंदिरा नगर प्रदर्शनी वार्ड से श्रीमती कल्पना वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। लाल बहादुर प्रथम वार्ड से राकेश सिंह और लाल बहादुर द्वितीय वार्ड से भूपेंद्र शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। बाबू जगजीवन राम वार्ड से भृगुनाथ शुक्ला और मैथिलीशरण गुप्त वार्ड से संदीप पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है।

इंदिरा प्रदर्शनी नगर वार्ड से श्रीमती पूजा जसवानी और इस्माईलगंज प्रथम से कृष्ण वीर सिंह बंटू, इस्माईलगंज द्वितीय से श्रीमती रंजना अवस्थी को टिकट दिया गया है। शंकरपुरवा प्रथम की बात करें तो कृतिका सिंह और शंकरपुर द्वितीय से श्रीमती शिवम उपाध्याय और शंकरपुरवा तृतीय से उमेश चंद्र सनवाल को टिकट दिया गया है। लोहिया नगर वार्ड से राकेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है।

​बक्शी का तालाब​ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों की सूची

चिनहट प्रथम वार्ड से अरुण राय, चिनहट द्वितीय वार्ड से शैलेंद्र वर्मा, शहीद भगत सिंह प्रथम से श्रीमती योगिता यादव और शहीद भगत सिंह द्वितीय से धनीराम रावत, खरगापुर सरसावा से अशोक कुमार गौतम और भरवारा मल्हौर से राजेश कुमार रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।

मध्य विधानसभा से भाजपा प्रत्याशियों की सूची

राजेंद्र नगर वार्ड से राजेश कुमार दीक्षित और रानी लक्ष्मीबाई अमीनाबाद वार्ड से दीपक सोनकर शैलू को टिकट दिया गया है। राजा राममोहन राय वार्ड से मधु सिंह और रफी अहमद किदवई वार्ड से श्रीमती मालती यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।

हजरतगंज रामतीर्थ वार्ड की बात करें तो नागेंद्र सिंह चौहान और जगदीश चंद्र बोस से अमित तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है। यदुनाथ सान्याल नजरबाग से विनोद कृष्ण सिंघल और सुभाष चंद्र बोस वार्ड नरेंद्र कुमार शर्मा को टिकट दिया गया है।

मौलवी गंज वार्ड की बात करें तो मुकेश सिंह मोंटी और गणेशगंज बशीरत गंज से गिरीश चंद्र गुप्ता और गोलागंज पीर जलील वार्ड से राकेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। वजीरगंज से संजय रस्तोगी और राजा बाजार वार्ड से राहुल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है और मालवीय नगर श्रीमती रीना विक्रम सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। तिलक नगर वार्ड से राजू बाजपेई और विक्रमादित्य महात्मा गांधी वार्ड से सुमित प्रत्याशी बनाया गया है।