SSC-CGL 2020 की परीक्षा से संबंधित आयोग का नोटिस, सरकारी विभागों से जुड़ी बड़ी खबर

Education

कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभाग और अन्य संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 6506 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया के बीच एक नोटिस जारी किया है। आयोग द्वारा 1 जनवरी 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, सीजीएल परीक्षा 2020 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए ताकि अंतिम क्षणों में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का सामना न करना पड़े।

पदों के लिए सीजीएल 2020 परीक्षा के विभिन्न चरणों के माध्यम से 6 हजार से अधिक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर 31 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2020 की अधिसूचना जारी कर दी है।

आयोग द्वारा सोमवार, 29 दिसंबर 2020 को जारी एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2020 के अनुसार केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभाग और अन्य संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 6506 पदों पर भर्ती के लिए इस वर्ष सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोग द्वारा अधिसूचना के साथ जारी एसएससी सीजीएल 2020 शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही साथ 29 दिसंबर से ही आरंभ हो चुकी है।