जाने कहा है शिव की सबसे ऊंची मूर्ति वाला मंदिर, कपाट खुले कर सकते है दर्शन

National

तिरुअनंतपुरम। केरल में भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा वाला अझिमाला मंदिर लोगों के लिए खोल दिया गया है। यहां कोवलम के निकट अझिमाला बीच के चट्टान पर गंगधारेश्वर के रूप में 58 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण छह साल पहले शुरू हुआ था।

इस मूर्ति के निर्माण के पीछे 29 वर्षीय देवदाथन का परिश्रम है, जिन्होंने 23 वर्ष की उम्र में फाइन आर्ट्स की पढ़ाई करते हुए मूर्ति निर्माण का काम शुरू किया था। उन्होंने बताया कि चूंकि यह मूर्ति समुद्र के किनारे बन रही थी, इसलिए निर्माण को पानी तथा खारेपन के प्रति प्रतिरोधी बनाने का खास ध्यान रखा गया। सीमेंट के साथ ऐसे केमिकल मिलाए गए, जो खारे पानी को झेल सके। इसके लिए ड्राइंग तथा थ्री-डी इमेज बनाने के बाद शोध किया। चट्टान का घनत्व, हवा के भार की भी जांच की गई।